बाराबंकी।
विकासखंड हरख अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र सतरिख के प्रांगण में शनिवार को विकासखंड स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रंजन चतुर्वेदी एवम खंड शिक्षा अधिकारी अर्चना यादव द्वारा मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में प्रत्येक उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालय के कक्षा 06, 07 व 08 से चयनित 03 उत्कृष्ठ बच्चों ने क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रारंभिक चरण से चयनित 25 बच्चों को टीमवार विभाजित करते हुए अंतिम चरण में कंपोजिट विद्यालय नरौली से अनुराधा मिश्रा, कंपोजिट विद्यालय उधवापुर से कृष्णा, उच्च प्राथमिक विद्यालय गाल्हामऊ से मधु, उच्च प्राथमिक विद्यालय जैदपुर से विवेक, उच्च प्राथमिक विद्यालय सहेलिया से मुस्कान सहित 5 बच्चों की टीम का चयन जनपदस्तरीय क्विज प्रतियोगिता/ विज्ञान प्रदर्शनी हेतु किया गया।
क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले शीर्ष 10 बच्चों को प्रमाण पत्र, विजेता शील्ड, डिसेक्शन बॉक्स, ज्योमेट्री बॉक्स, स्टेशनरी किट, विज्ञान के आविष्कार संबंधी पुस्तक एवम अन्य प्रतिभागी बच्चों को प्रमाणपत्र देकर मुख्य अतिथि एवम खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में अनुज वर्मा क्वालिटी कोऑर्डिनेटर, सरिता वर्मा, ऋषि टंडन, सुप्रभा तिवारी, शिखा श्रीवास्तव, अरुण कुमार वर्मा, मनोज कुमार चौधरी, हरिकिशन श्रीवास्तव सहित विकासखण्ड के संकुल शिक्षकों ने आवश्यक सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में विकासखंड में कार्यरत शिक्षक, अभिभावक एवम सैकड़ों छात्र/ छात्रा उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
मंडल अध्यक्ष ने 300 लोगों को दिलाई भाजपा की सदस्यता
कोठी-बाराबंकी।
भाजपा के कोठी मंडल अध्यक्ष कमल सिंह पटेल भाजपा सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। शनिवार को भी बरसात की परवाह न करते हुए वह अपने समर्थकों के साथ आम जनता के बीच पहुंचे और मंडल कोठी के बूथ संख्या 12 व 27 के करीब तीन सौ लोगो को 8800002024 नम्बर पर मिस्ड कॉल कराकर करीब तीन सौ लोगों को सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर तीरथ राम वर्मा, संतोष वर्मा, जितेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र, रामहरख, शिव प्रताप रावत, बसंत वर्मा व संजय वर्मा आदि उनके साथ मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
140