रामनगर-बाराबंकी।
प्रधानमंत्री आवास के सर्वे के लिए गांवों में लगाए गए विभिन्न विभागों के 28 कर्मचारियों (सर्वेयरों) को बुधवार को खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ने कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी का पाठ पढ़ाया तथा ऐप इंस्टॉल कराते हुए सभी को पूरी निष्पक्षता के साथ गांवों में जाकर प्रधानमंत्री आवास का सर्वे करने के निर्देश दिए।
ब्लॉक सभागार में बुलाई गई बैठक में मौजूद सभी 28 कर्मचारियों से रूबरू होते हुए बीडीओ जितेंद्र कुमार ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आप सभी लोग सर्वे का कार्य करें। किसी भी दशा मे पात्र व्यक्ति छूटने न पाए। आप लोग किसी भी प्रलोभन में अथवा दबाव में आए बगैर पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन करें । इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य में नहीं होगी। बैठक में सहायक विकास अधिकारी कृषि डॉ दलबीर सिंह यादव, एडीओ पंचायत अभय शुक्ला , एडीओ कोऑपरेटिव निरंकार सिंह यादव, सचिन विजय कुमार, अमित मौर्य, ऋषभ पांडेय, निखिल कनौजिया सहित सभी 28 सर्वेयर मौजूद रहे।
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,775
















