बाराबंकी।
“मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान” (सी०एम०युवा) योजना के अन्तर्गत बुधवार को राजकीय आई०टी०आई० परिसर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद-लखनऊ के नॉलेज पार्टनर एक्सपर्ट अमित अग्रवाल एवं कोआर्डिनेटर प्रखर मिश्रा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थिति लगभग 350 अभ्यर्थियों को उक्त योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।
उन्होनें बताया कि मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली इस योजना में 21 वर्ष से 40 वर्ष तक के युवक-युवितयों को 5 लाख रुपए तक का ब्याज मुफ्त ऋण बिना गारण्टी के उपलब्ध कराया जायेगा, इसके लिये आवेदक का कम से कम कक्षा 8 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इण्टरमीडिएट पास अभ्यर्थियों को वरीयता प्रदान की जायेगी। इसके साथ-साथ उ०प्र० सरकार द्वारा संचालित एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, अनुसूचित जाति/जनजाति प्रशिक्षण योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना के साथ-साथ राजकीय आई०टी०आई०, राजकीय पालिटेक्निक, आरसेटी इत्यादि सहित अन्य शिक्षण संस्थानों द्वारा जारी कौशल प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र होना अनिवार्य है।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बाराबंकी के प्रधानाचार्य आशुतोष सिंह द्वारा भी संस्थान के अभ्यर्थियों को जागरूक करते हुये अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करने हेतु अपील की गयी। उपायुक्त उद्योग आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जनपद बाराबंकी को 1000 युवक-युवतियों को ऋण उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें दिनांक 24-01-2025 तक कम से कम 250 आवेदकों का बैंकों के माध्यम से ऋण स्वीकृत / वितरण कराया जाना है। इस हेतु प्रदेश स्तर पर एस०एल०बी०सी० द्वारा जनपद की प्रत्येक बैंक शाखाओं को समयबद्ध रूप से लक्ष्य की पूर्ति हेतु लक्ष्य का आवंटन किया जा चुका है। उपस्थिति अभ्यर्थियों से अपील की गयी कि अधिक से अधिक संख्या में पात्र व्यक्ति उक्त योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन पोर्टल https://msme.up.gov.in के माध्यम से आवेदन करें।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: चालान काटने पर बिफ़र पड़े वकील साहब, CO सिटी को जमकर सुनाई खरी खोटी!….देखे वीडियो

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
4,074