बाराबंकी।
बाराबंकी में सड़क किनारे खड़ी गाड़ी का चालान काटने को लेकर अधिवक्ता और सीओ सिटी के बीच तीख़ी नोकझोंक हो गयी। बात इतनी बढ़ी की दोनों ने एक दूसरे को मुकदमा लिखवाने की धमकी तक दे डाली। इस दौरान मौक़े पर आसपास के दुकानदारों व राहगीरों की भीड़ लग गयी। भीड़ में शामिल किसी शख्स ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे से इस नोकझोंक का वीडियो बना लिया, जो अब तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह पूरा मामला नगर कोतवाली इलाक़े के धनोखर चौराहे का बताया जा रहा है। जहां बुधवार को सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ धनोखर चौराहे से लेकर घंटाघर तक अतिक्रमण हटवाने निकले थे। इस दौरान सड़क किनारे खड़े एक दोपहिया वाहन का चालान काटने को लेकर एक अधिवक्ता बिफ़र पड़े और सीओ सहाब को जमकर खरी खोटी सुना डाली। वीडियो में देखा जा सकता है कि सीओ के कार्रवाई की बात कहने पर बिफरे अधिवक्ता उल्टा उनके ऊपर मुकदमा लिखाने की धमकी दे रहे हैं। इस दौरान मौके पर स्थानीय दुकानदारो और राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। जिसके बाद सीओ सुमित त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ आगे बढ़ गए।
देखे नोकझोंक का वीडियो
पार्किंग नदारद, सड़क पर वाहन खड़ा करने पर हो जाता है चालान
गौरतलब है कि नगर क्षेत्र के निबलेट तिराहे से लेकर सट्टी बाजार पानी टंकी तक पार्किंग की कोई व्यवस्था नगर पालिका अथवा जिला प्रशासन की तरफ से नही की गई है। ऐसे में दोपहिया वाहनों से खरीदारी करने आने वाले लोगो को मजबूरन सड़क किनारे ही अपने वाहन खड़े करने पड़ते हैं। पुलिस द्वारा सड़क किनारे खड़े इन वाहनों का धड़ल्ले से नो पार्किंग का 500-500 रुपए का चालान किया जाता है। जिसे लेकर स्थानीय लोगो मे काफ़ी आक्रोश रहता है। लेकिन आम जनता के आक्रोश के बावजूद पुलिस प्रशासन के जिम्मेदारो के कानों पर जूं तक नही रेंगती।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
3,574
















