बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में गांव के ही दबंगों ने घर मे घुसकर युवक की पिटाई कर डाली। बचाने दौड़े परिवार के सदस्यों को भी बुरी तरह पीट डाला। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग जब एकत्र होने लगे तो सभी हमलावर भाग निकले। घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगो के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रामनगर कस्बा निवासी ओमकार ने बताया कि मंगलवार की देर रात क़स्बे के ही रहने वाले विनोद, देवानंद, शिवानंद अपने परिवार वालो के साथ उसके घर मे घुसकर तोड़फोड़ करने लगे। मना करने पर मेरे ऊपर हमला कर दिया। बचाने आयी मां सुमन, भाई निरंकार व बहन अनुष्का पर भी उक्त लोगो ने लाठी डंडों, ईट-गुम्मो व धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें सभी लोग घायल हो गए। सिर पर गंभीर चोट लगने से मां सुमन बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जब एकत्र होने लगे तो सभी हमलावर भाग निकले। इस सम्बंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अभियुक्त पंजीकृत कर उचित कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
591