Barabanki: जनसहभागिता से बने जेब्रा पार्क के रख-रखाव के लिये भी जनता से लिया जाएगा सहयोग, निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

 


बाराबंकी-यूपी।
ज़िलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी नवाबगंज आनन्द कुमार तिवारी और ईओ नगर पालिका परिषद नवाबगंज संजय शुक्ला के साथ शहर के पल्हरी चौराहा स्थित जेब्रा पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पार्क में उपलब्ध सुविधाओं, जैसे कि खेल के मैदान, पैदल चलने की जगह और अन्य सुविधाओं को देखा व आवश्यक सुधारों और रखरखाव के विषय में निर्देश दिए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पार्क सभी के लिए सुरक्षित और आकर्षक हो।

Barabanki: शादी के मंडप से भागकर प्रेमी संग सुसाइड करने वाली शिल्पा से परिजनों ने तोड़ा नाता, डेडबॉडी लेने से कर दिया इंकार, 36 घंटो से मर्चरी में लावारिस पड़ा शव

जिलाधिकारी ने पार्क में नया झंडा लगवाने के लिये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा तालाब के किनारे बनी रोड के नीचे कई स्थानों पर धसी मिट्टी की पटाई कराकर रोड को ठीक करवाने के निर्देश ईओ नगर पालिका को प्रदान किए। जिलाधिकारी ने पार्क के रख-रखाव में जनता की सहभागिता पर भी जोर दिया, ताकि पार्क को स्वच्छ और सुंदर रखा जा सके। उन्होंने पार्क की साफ-सफाई कराने के साथ ही बंद पड़े फौव्वारों को ठीक कराकर चालू कराने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।

यह भी पढ़े :  Barabanki: कमीशनखोरी के चलते सिर्फ दो साल में उधड़ गयी तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क, पुनर्निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

धनोखर तालाब के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नाले के खुले गटर को बंद करने के निर्देश दिए। तालाब में पानी भरने व निकासी के लिए व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बंद पड़े फव्वारे को चालू कराने के निर्देश दिए, जिससे वाटर एरेक्शन होता रहे। ईओ नगर पालिका को तालाब की समुचित साफ-सफाई के निर्देश दिये। इसके अलावा एसडीएम नवाबगंज को निर्देश देते हुए कहा कि आस-पास चल रहे निर्माण कार्य की जांच करा लें जिससे यह सुनिश्चित हो जाये कि तालाब की भूमि पर किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण तो नहीं हो रहा है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: असामयिक मृत्यु के बाद गांव पहुंचा जवान का पार्थिव शरीर, पूरे इलाक़े में दौड़ी शोक की लहर, नम आंखों से दी गयी अंतिम विदाई

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
इसके बाद जिलाधिकारी मोहारीपुरवा में एमबीबीआर तकनीक पर बने सीवर जल सोधन प्लांट पहुंचे। प्लांट का बारीकी से निरीक्षण करने के उपरांत जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसी तरह सीवर के जल शोधन हेतु 8 अन्य तालाबों का प्रपोजल बनाकर भेजे। इससे गंदे पानी की समस्या से भी निजात मिलेगी और वाटर रिचार्ज भी होता रहेगा। जिलाधिकारी ने परिसर में वृक्षारोपण कराने के भी निर्देश दिये।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: मानक विहीन निर्माण कार्य करा रहे चेयरमैन के करीबी ठेकेदार, बनते ही उखड़ने लगी सड़क, नगरवासियों में आक्रोश

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!