
बाराबंकी-यूपी।
नगर पालिका परिषद नवाबगंज में भ्रष्टाचार की गंगा धाराप्रवाह तरीके से बह रही है। अधिकारियों की लापरवाही के चलते चेयरमैन के करीबी ठेकेदार धड़ल्ले से मानक विहीन निर्माण कार्य करा रहे हैं। इसके चलते सड़कें बनते ही उखड़ने लगी हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी घटिया निर्माण कराने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई की जगह उलटा निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल करने वालो को ही मुकदमे की गीदड़ भभकी देकर उनकी आवाज़ दबाने की कोशिश कर रहे है।
नगर पालिका परिषद नवाबगंज द्वारा नगर क्षेत्र के बेगमगंज में चांद तारा बिल्डिंग से लेकर लोकनिर्माण विभाग खण्ड 3 कार्यालय तक प्रीमिक्स सड़क निर्माण का निर्माण कराए दो चार दिन ही हुए हैं, लेकिन सड़क की गिट्टी जगह जगह उधड़ने लगी है। ऐसे में सड़क निर्माण में उपयोग की गई सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा होना स्वाभाविक है। यहां गौरतलब यह भी है कि इसी सड़क पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला का आवास भी मौजूद है। इसके बावजूद जिस तरह बनने के साथ ही सड़क उधड़ने लगी है उससे चिराग तक अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।
यह भी पढ़ें : Barabanki: शिक्षामित्र का ATM कार्ड बदलकर कल्पना फैशन मार्ट पहुंच गया ब्रांडेड कपड़ो का शौक़ीन ठग, लगा दी लाखों की चपत

वही इससे चंद दिन पहले ही छाया चौराहे से लेकर लॉयन्स क्लब चौराहे तक बनी प्रीमिक्स सड़क में भी मानक विहीन निर्माण के आरोप स्थानीय लोग लगा रहे है। नागरिकों का कहना है कि चेयरमैन के खासमखास ठेकेदारों और नगर पालिका के जिम्मेदारो द्वारा सड़क निर्माण में जमकर लापरवाही बरती जा रही थी। किसी भी मार्ग पर कार्यदायी संस्था का बोर्ड नहीं लगाया गया है। ताकि नागरिकों को निर्माण कार्य की लागत व मानक का पता ही न चल सके।

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला व असिस्टेंट इंजीनियर जियालाल से जब मानक विहीन सड़क निर्माण को लेकर बात की गई तो दोनों ने बताया कि निर्माण मानक के अनुसार ही कराया जा रहा है। लेकिन बाद में हमारे संवाददाता के कहने पर जब ए.ई. जियालाल ने मौक़े पर पहुंचकर सड़क का हाल देखा तो लाजवाब हो गए। इसके बाद उन्होंने निर्माण में खामी की बात स्वीकार करते हुए दो दिन में सही कराने की बात कही। वही जब उनसे निर्माण कार्य की लागत के बाबत पूछा गया तो संबंधित बाबू के मौजूद न होने की बात कहते हुए इसकी जानकारी देने से बचते नज़र आए। अब देखने वाली बात होगी कि बाराबंकी के तेज़ तर्रार जिलाधिकारी नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा पाते है या नही?
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: वार्निंग के बाद भी नही सुधरे बेपरवाह कर्मचारी, नाराज़ डीएम ने जारी कर दिए ऐसे आदेश, मच गया हड़कंप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
11,648
















