
बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में 108 एम्बुलेंस की लेट लतीफी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है।यहां सड़क हादसे की सूचना दिए जाने के बावजूद एम्बुलेंस करीब एक घंटे की देरी से पहुंची। इस दौरान जहां घायल युवक सड़क पर पड़ा तड़पता रहा वही साथ मौजूद उसकी मां अपने बेटे की ज़िंदगी के लिए बिलख-बिलख कर रोती रही। एम्बुलेंस के आने के बाद ही घायल युवक को अस्पताल ले जाया जा सका।
बदोसराय थाना क्षेत्र के सराय गांव निवासी पवन कुमार (28) बुधवार की शाम अपनी मां के साथ मोटरसाइकिल नम्बर UP41AN8194 से जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के कटली गांव में एक शादी समारोह में जा रहे थे। झालिया दतौली गांव के पास उनकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई। हेलमेट नही पहने होने के चलते इस हादसे में पवन के सिर में गंभीर चोट आ गयी। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगो द्वारा 108 पर कॉल करने के करीब एक घंटे बाद भी एंबुलेंस मौक़े पर नही पहुंची। इस दौरान घायल की मां अपने बेटे के लिए बिलख-बिलख कर रोती रहीं। एम्बुलेंस के पहुंचने के बाद बुरी तरह जख्मी युवक को जिला अस्पताल भेजा जा सका। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की देरी पर नाराजगी जताई है।

रिपोर्ट – मोनू सिंह यादव
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,168
















