
बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दो दिन पहले शादी के मंडप से अपने प्रेमी के साथ फरार हुई युवती और प्रेमी के शव एक ही पेड़ पर एक ही साड़ी के फंदे में लटके मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। घटना की जानकारी होते ही मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक-युवती की जाति अलग होने के चलते गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स को गांव में तैनात किया गया है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक मसौली थाना क्षेत्र के लालपुर मजरे भरथीपुर गांव से करीब 500 मीटर दूर मयाराम चौहान के आम की बाग में बुधवार की सुबह एक ही पेड़ पर गांव के ही रामबहादुर यादव की 22 वर्षीय पुत्री शिल्पा यादव व इसी गांव के ही पारस नाथ सिंह के 28 वर्षीय पुत्र भानु प्रताप सिंह के शव पीले रंग की साड़ी के फंदे से लटके मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होते ही दोनों ही परिवारों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही सीओ रामनगर गरिमा पंत और मसौली थाने की पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर ग्रामीणों और परिवार के लोगो से पूछताछ करी और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें : Barabanki: बड़े बकायेदारों की बढ़ सकती है मुश्किलें, डीएम ने अभियान चलाकर राजस्व बकाया वसूल करने के दिये आदेश
दो दिन पहले शादी के मंडप से भागी थी युवती : बताया जा रहा है कि शिल्पा और भानु प्रताप के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन दोनों की जातियां अलग होने के चलते परिजन उनके रिश्ते को मंजूरी नही दे रहे थे। शिल्पा के परिजनों ने उसकी शादी भी तय कर दी थी। बीती 5 मई को सफदरगंज थाना क्षेत्र के प्यारेपुर सरैया से उसकी बारात आयी थी। लेकिन द्वाराचार की रस्म के बाद शिल्पा सबको चकमा देकर शादी के मंडप से अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। इसकी जानकारी होने पर परिजनों के हाथ-पांव फूल गए थे। उन्होंने किसी तरह शिल्पा की चचेरी बहन की शादी कराकर अपनी इज्जत बचाई थी।
तनाव के चलते कई थानो की पुलिस फोर्स तैनात : बुधवार की सुबह गांव से 500 मीटर दूर मयाराम चौहान की आम की बाग की तरफ गए ग्रामीणों ने देखा कि शिल्पा और भानु प्रताप के शव एक ही पेड़ पर पीले रंग की साड़ी से लटक रहे है। घटनास्थल से थोड़ी ही दूर पर भानु प्रताप की बाइक भी खड़ी हुई थी। मौक़े पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी गहनता के साथ मामले की जांच पड़ताल कर रहे है। इस घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए मसौली, सफदरगंज, रामनगर और बदोसराय थाने की पुलिस फोर्स को गांव में तैनात किया गया है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / नूर मोहम्मद / मोनू
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,930
















