बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।यहां नगर कोतवाली में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज होने के बावजूद वाहन चोर बिना नम्बर प्लेट बदले ही एक साल से अधिक समय तक शहर की सड़कों पर ही चोरी की बाइक दौड़ाता रहा लेकिन पुलिस उसे पकड़ नही सकी। करीब 13 महीनों बाद अपनी चोरी हुई बाइक पर नज़र पड़ने के बाद बाइक ने मालिक ने चोर को बाइक समेत धर दबोचा और पुलिस के हवाले किया है।
बड्डूपुर थाना क्षेत्र के भगौली तीर्थ निवासी अंकित यादव सदर तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत है। बीते वर्ष 12 मार्च 2024 को नवाबगंज तहसील प्रांगण के पास स्थित जनसेवा केन्द्र के बाहर से उनकी काले रंग की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल UP 41 Z 9225 चोरी हो गयी थी। चोरी की यह वारदात जनसेवा केन्द्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड भी हुई थी। जिसमे एक युवक मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर ले जाता नज़र आया था। लेखपाल अंकित ने 13 मार्च 2024 को नगर कोतवाली में तहरीर देकर बाइक चोरी का मुकदमा भी दर्ज कराया था। लेकिन एक साल से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस उनकी बाइक का सुराग तक नही लगा सकी थी।
यह भी पढ़ें : Barabanki: प्रेमी के निर्माणाधीन मकान के बरामदे में लटका मिला प्रेमिका का शव, प्रेमी समेत कई पर केस दर्ज
13 महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद जब लेखपाल अंकित यादव भी बाइक मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे कि तभी एक अप्रत्याशित घटना ही गयी। बुधवार को किसी काम के सिलसिले में लखपेड़ाबाग मोहल्ले गए अंकित को ज़ैदपुर विधायक गौरव रावत के आवास से थोड़ी ही दूर सड़क किनारे 13 महीने पहले चोरी हुई अपनी बाइक खड़ी दिखाई दी। एक बार तो अंकित ने इसे अपनी नज़रों का भ्रम समझा और दोबारा गौर से बाइक की नम्बर प्लेट पर नज़र डाली, तो प्लेट पर पड़ा नम्बर उनकी चोरी हुई बाइक का ही निकला।

इसके बाद अंकित ने इसकी सूचना दारापुर में रहने वाले अपने रिश्तेदार जो पत्रकार भी है को दी और उनके आने का इंतेज़ार करने लगे। इसी दौरान वहां आया एक युवक बाइक को स्टार्ट कर ले जाने लगा तो अंकित ने उसे रोक लिया। इसी बीच अंकित के रिश्तेदार भी वहां आ गए और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौक़े पर पहुंचे उप निरीक्षक धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, सिपाही राम खेलावन वर्मा व संजय यादव के सामने युवक ने अपना नाम कृष्ण कुमार वर्मा पुत्र ओम प्रकाश वर्मा निवासी ग्राम महुवामऊ थाना जहांगीराबाद बताया। जिसके बाद अंकित ने युवक को बाइक समेत पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस की सक्रियता पर उठ रहे सवाल
करीब 13 महीनो के बाद अपनी चोरी गयी बाइक पाकर जहां अंकित ख़ुशी से फूले नही समा रहे वही इस घटना को सुनकर लोग पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठा रहे है। बिना नम्बर प्लेट बदले चोर एक साल से अधिक समय तक चोरी की बाइक को उसी कोतवाली क्षेत्र में लेकर घूमता रहा जिस कोतवाली में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज था। यह बात लोगो को हैरान कर रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and State
1,059