Barabanki: प्रेमी के निर्माणाधीन मकान के बरामदे में लटका मिला प्रेमिका का शव, प्रेमी समेत कई पर केस दर्ज

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में एक 18 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके प्रेमी के अर्ध निर्मित मकान के बरामदे में फांसी के फंदे पर लटका मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी व उसके माता-पिता समेत कई लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वही घटना के बाद गांव में व्याप्त तनाव के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Barabanki: मयूर ढाबे पर हिंदू ग्राहकों की धार्मिक मान्यताओं से खिलवाड़! एक ही चॉपिंग बोर्ड पर काटा जा रहा था पनीर, सब्जियां और मांस, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने ढाबा संचालक को लगाई कड़ी फटकार…VIDEO

रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मीरपुर मजरे लोकईपूरवा की रहने वाली रोली देवी (18) पुत्री लल्लू राम का प्रेम प्रसंग गांव के ही माता प्रसाद के पुत्र अंकित कुमार के साथ चल रहा था। मंगलवार की शाम रोली अचानक लापता हो गयी। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन रोली का कुछ पता नही लगा। बुधवार की सुबह रोली का शव प्रेमी अंकित के गांव के बाहर खेत में बने अर्ध निर्मित मकान के बरामदे में दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे पर लटकता मिलने से पूरे गांव में हाहाकार मच गया।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: समृद्धि इन्फ्राटेक की अवैध प्लाटिंग पर जिला प्रशासन की बडी कार्रवाई, SDM ने खड़े होकर बुलडोज़र से ढहाया अवैध निर्माण…VIDEO

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंत और प्रभारी निरीक्षक रामनगर अनिल कुमार पाण्डेय ने मौक़े पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इसके बाद मृतका के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ज़िला मुख्यालय भेज दिया गया। मृतका के भाई अजय कुमार की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी अंकित व उसके माता-पिता समेत कई लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर तीन नामजद सहित अन्य लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़ें :  Barabanki: नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, प्रेगनेंट होने पर खिला दी झोलाछाप की दवा, पीड़िता की हालत बिगड़ने पर खुली पोल, केस दर्ज

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!