Barabanki: उधार चुकाने के लिए युवक को किडनैप कर मांगी 10 लाख की फिरौती, एक चूक ने बिगाड़ दिया किडनैपर्स का सारा खेल

 


बाराबंकी-यूपी।
उधार खरीदी गई मोटरसाइकिल की रकम चुकाने और महंगे शौक़ पूरे करने के लिए युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर अपने ही परिचित युवक को किडनैप कर लिया और उसके घरवालों से 10 लाख रुपए फिरौती की डिमांड कर दी। लेकिन किडनैपर्स से हुई एक चूक ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया और फिरौती की रकम वसूलने से पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया।

Barabanki: सुलह से इंकार पर चौकी इंचार्ज और सिपाही ने छीन लिए 20 हज़ार, पिता-पुत्र को पट्टे से पीटा, एसपी ने जांच के आदेश

फतेहपुर थाना क्षेत्र के अल्लापुर रानीमऊ निवासी रामदास गौतम का 22 वर्षीय पुत्र रवि कुमार गौतम 18 मई 2025 को रोजगार के सिलसिले में गांव के ही बहादुर कश्यप के परिचित सुभाष के पास लखनऊ गया था। देर रात्रि को परिजनों के पास कॉल आयी कि रवि का अपहरण कर लिया गया है और फिरौती के एवज में 10 लाख की मांग की गई। इससे घबराए परिजनों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद फतेहपुर थाने की पुलिस फोर्स के साथ ही स्वाट व सर्विलांस की टीम भी युवक की तलाश में जुट गयी और कुछ ही घंटों में अपहृत युवक को बरमद कर परिजनों के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: BJP नेता की शर्मनाक करतूत, जेल में बंद पति की रिहाई का झांसा देकर महिला से हड़प लिए 40 हज़ार रुपए

स्वाट/सर्विलांस व थाना फतेहपुर की सुंयक्त पुलिस टीम ने दो किडनैपर्स सुभाष कुमार पुत्र रामबाबू निवासी बिसवल थाना औरास जनपद उन्नाव, व विकास पुत्र राजेश कुमार निवासी मिरदहनपुरवा थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को भी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचा, चाकू, रस्सी, मोबाइल व मोटरसाइकिल बरामद किया है। पूछताछ एवं जांच से प्रकाश में आया कि अपहृत युवक के ही गांव में रहने वाला बहादुर कश्यप व अभियुक्त सुभाष पूर्व में शिमला, हिमाचल प्रदेश में एक साथ काम किये थे, जहां से दोनों परिचित थे। बहादुर कश्यप द्वारा अभियुक्त सुभाष से रवि को लखनऊ में काम दिलाने की बात की गई थी।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: IGRS पोर्टल पर शिकायतो के निस्तारण में जमकर धांधलेबाज़ी, शिकायत कुछ और, रिपोर्ट कुछ और, पीड़ित ने मुख्यमंत्री से की शिकायत

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली
सुभाष ने कुछ दिन पहले एक मोटरसाइकिल उधार खरीदी थी। उधारी की रकम चुकाने व अपने शौक़ पूरे करने के लिए सुभाष ने एक योजना बनाई और रवि को काम दिलाने के बहाने लखनऊ बुलाकर अपने साथी विकास के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया गया तथा अपहृत युवक के भाई व पिता को कॉल करके उससे फिरौती के तौर पर 10 लाख रुपयों की मांग की गई थी। लेकिन सुभाष से एक चूक ये हुई कि फिरौती की रकम मांगने के लिए उसने अपने फोन का इस्तेमाल कर लिया। इसी चूक के चलते पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर उसका सारा खेल खराब कर दिया।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: बैंक अधिकारी के ट्रांसफर पर ग्राहको ने क्यों किया ख़ुशी का इज़हार? वजह जानकार आप भी रह जाएंगे हैरान

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!