Barabanki: सुलह से इंकार पर चौकी इंचार्ज और सिपाही ने छीन लिए 20 हज़ार, पिता-पुत्र को पट्टे से पीटा, एसपी ने जांच के आदेश

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में ख़ाकी की मनमानी का एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां एक चौकी इंचार्ज और सिपाही पर मारपीट के मामले में सुलह न करने पर फल व्यापारी और उसके बेटे के साथ मारपीट करने और जबरन 20 हज़ार रुपए छीनने के गंभीर आरोप लगे है। पीड़ित की शिकायत के बाद बाराबंकी के पुलिस कप्तान ने सीओ फतेहपुर को मामले की जांच के आदेश दे दिए है।

Barabanki: बहन से छेड़खानी के विरोध पर दबंग प्रधान व गुर्गों ने दलित युवक पर किया जानलेवा हमला, राजनैतिक रसूख के चलते नही हो रही आरोपियों की गिरफ्तारी

फतेहपुर क़स्बे के रहने वाले फल व्यापारी मुबस्सिर ने एसपी अर्पित विजयवर्गीय को दिए शिकायती पत्र में फतेहपुर कोतवाली की कस्बा चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र और सिपाही राहुल मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मुबस्सिर के मुताबिक 14 मई को फल मंडी में उनका रईस, शफीक, सूफियान, अमान, जलील और शीबू से विवाद हो गया। इस दौरान विपक्षियों द्वारा की गई मारपीट में मुबस्सिर घायल हो गए।

आरोप है कि मामले की शिकायत लेकर जब वो कस्बा चौकी पहुँचे तो विपक्षियों से मिलीभगत के चलते चौकी इंचार्ज हरिश्चन्द्र और सिपाही राहुल मिश्रा ने उनके ऊपर विपक्षी पक्ष से सुलह का दबाव बनाया। जब उन्होंने सुलह से इंकार किया तो दरोगा और सिपाही ने उनकी जेब में रखे 20 हजार रुपये छीन लिए। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने मुबस्सिर और उनके पिता मुशीर की पट्टे से पिटाई भी की और शांतिभंग में झूठी गिरफ्तारी दिखाकर एसडीएम कोर्ट में चालान भेज दिया।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: IGRS पोर्टल पर शिकायतो के निस्तारण में जमकर धांधलेबाज़ी, शिकायत कुछ और, रिपोर्ट कुछ और, पीड़ित ने मुख्यमंत्री से की शिकायत

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार
पीड़ित के मुताबिक जब उसने सिपाही से अपने 20 हज़ार वापस मांगे तो उसने कहा कि 10 हज़ार तुम्हारी डॉक्टरी में खर्च हो गए और बाकी के 10 हज़ार दरोगा जी को दे दिए। पीड़ित ने एसपी बाराबंकी से मिलकर मामले की शिकायत की है। अपनी शिकायत के साथ पीड़ित ने सिपाही एक ऑडियो भी सौंपा है। जिसके बाद एसपी ने सीओ फतेहपुर को मामले की जांच सौंप दी हैं। इस संबंध में जानकारी करने पर सीओ जगत राम कनौजिया ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान लिए गए हैं। जल्द ही उच्चाधिकारियों को जांच रिपोर्ट भेजी जाएगी।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  3 लाख फॉलोवर्स वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा निकली पाकिस्तान की जासूस, पुलिस ने हरियाणा के पानीपत से किया अरेस्ट

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!