Barabanki: बिना नोटिस 380 बिजली संविदा कर्मियों की छंटनी, विरोध में 14वें दिन भी जारी रहा कर्मचारी संघ का धरना

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी में बिजली विभाग के निजीकरण को लेकर चल रहे विरोध के बीच बाराबंकी में करीब 380 संविदा कर्मियों की छंटनी कर दी गयी है। 1 मई 2025 को बिना नोटिस नौकरी से निकाले जाने के विरोध में बाराबंकी, हैदरगढ़, रामसनेहीघाट, रामनगर और फतेहपुर डिवीजन के संविदाकर्मियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।

Barabanki: BJP नेता की शर्मनाक करतूत, जेल में बंद पति की रिहाई का झांसा देकर महिला से हड़प लिए 40 हज़ार रुपए

प्रदर्शन कर रहे संविदाकर्मियों का कहना है कि माध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, लखनऊ द्वारा जारी एलओआई में मानक विहीन तरीके से संविदा कर्मियों की संख्या कम की गई है। इससे सब स्टेशन संचालन, लाइन मेंटेनेंस और विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका है। पावर कारपोरेशन के आदेश संख्या 295 (15 मई 2014) के अनुसार, उपकेंद्रों के संचालन के लिए 4 एसएसओ और 4 हेल्पर का प्रावधान है। लाइन मेंटेनेंस के लिए प्रति गैंग में एक टीजी-II लाइन, एक कुशल श्रमिक और दो अकुशल श्रमिक होने चाहिए।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: बहन से छेड़खानी के विरोध पर दबंग प्रधान व गुर्गों ने दलित युवक पर किया जानलेवा हमला, राजनैतिक रसूख के चलते नही हो रही आरोपियों की गिरफ्तारी

विभाग का कहना है कि 56 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मियों को हटाया गया है। जबकि, संविदा कर्मियों के अनुसार जिले में 56 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले संविदा कर्मियों की संख्या 50 से भी कम है। इस कार्रवाई के विरोध में उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के बैनर तले गन्ना कार्यालय के प्रांगण में 5 मई से अनिश्चितकालीन धरना जारी है। धरने में खंडीय अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, कमलेश, विशाल वर्मा, जिलाध्यक्ष निशांत मिश्रा समेत सैकड़ों संविदा कर्मी शामिल हैं। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा, धरना जारी रहेगा।
रिपोर्ट – मोनू सिंह यादव

यह भी पढ़ें :  Barabanki: IGRS पोर्टल पर शिकायतो के निस्तारण में जमकर धांधलेबाज़ी, शिकायत कुछ और, रिपोर्ट कुछ और, पीड़ित ने मुख्यमंत्री से की शिकायत

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!