बाराबंकी-यूपी।
बुधवार को विकास खंड पूरेडलई के प्राथमिक विद्यालय खुटौली में आयोजित ग्राम चौपाल में पहुँचे जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने जनता की समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सर्व प्रथम प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। इसके बाद चौपाल में उपस्थित ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना और सरकार द्वारा मिल रही विभिन्न योजनाओं के विषय में जनता से संवाद कर मिल रही योजनाओं का फीडबैक लिया।
जिलाधिकारी ने मनरेगा योजना, वृद्धा, निराश्रित व दिव्यांग पेंशन सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी ली और कहा कि सभी पात्रों को शतप्रतिशत पेंशन स्कीम का लाभ दिलाया जाए। स्वयं सहायता समूह की दीदियों से बातचीत की और उनके द्वारा किये जा रहे स्वावलंबन कार्यों के विषय में जानकारी ली। गांव के जगपाल उर्फ जसई ने कहा कि उनके पट्टे वाली भूमि पर लोगों ने अबैध कब्जा कर रखा है जिसपर जिलाधिकारी ने पीड़ित की भूमि से अवैध कब्जा हटवाने के लिये एसडीएम को निर्देश दिए। वही दिव्यांग अतुल कुमार ने कहा कि उन्हें बैटरी ई-रिक्शा तो मिला परन्तु उसका चार्जर अभी तक नहीं मिल पाया है। इसके अलावा दिव्यांग शौचालय की भी मांग की जिसपर जिलाधिकारी ने सम्बंधित को आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीणों को शीघ्रता के साथ जलापूर्ति सुनिश्चित कराई जाए और पाइप लाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत कराई जाए। खराब हैंडपंप की मरम्मत कराने और रोस्टर के अनुक्रम में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रखने के निर्देश दिए। एक अन्य ग्रामीण ने बारात घर बनवाने का अनुरोध किया जिसपर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही खराब पड़ी हाईमास्ट लाइटों को ठीक कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करना सर्वोपरि लक्ष्य है।
जिलाधिकारी ने चौपाल में शिशुओं को अन्न प्राशन और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कराई और सम्बंधित अधिकारियों से उनके स्वास्थ्य पर ध्यान रखने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर एसडीएम सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह, परियोजना अधिकारी मनीष कुमार, ब्लॉक प्रमुख पूरेडलई रत्नेश सिंह, चेयरमैन टिकैतनगर जगदीश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: प्रेमी के निर्माणाधीन मकान के बरामदे में लटका मिला प्रेमिका का शव, प्रेमी समेत कई पर केस दर्ज

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
239