मसौली-बाराबंकी।
मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम तिलपुरा मे गुरूवार की भोर उस समय अफरातफरी मच गयी जब एक बीए की छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसी के घर मे फांसी के फंदे से लटकता मिला। छात्रा बीती शाम ही बाराबंकी से घर आयी थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।
मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम तिलपुरा निवासी भागीरथ की बेटी प्रीति बाराबंकी शहर मे पीआरडी जवान अपने बड़े भाई गुड्डू के साथ रहकर स्नातक की पढ़ाई करती थी। छात्रा मंगलवार को ही बाराबंकी से अपने गांव तिलपुरा लौटी थी। गुरुवार की सुबह छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। इस घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची मसौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मसौली थाना प्रभारी यशकांत सिंह ने बताया है कि घटना की जानकारी मिलने पर मेरे द्वारा स्वयं मौक़े पर जाकर जांच पड़ताल की गई है। फिलहाल आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
यह भी पढ़े : Barabanki: चालान काटने पर बिफ़र पड़े वकील साहब, CO सिटी को जमकर सुनाई खरी खोटी!….देखे वीडियो
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
455