उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत हो गयी। मौत के बाद पुलिस जबरन युवक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी। जिससे लोगो मे आक्रोश व्याप्त हो गया। लोगो ने जाम लगाया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे नाराज़ परिजनों ने शव का अन्तिमसंस्कार करने से मना कर दिया और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग करने लगे। वही मौक़े पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी परिजनों को सांत्वना देने की जगह उन्हें धमका कर अपनी भड़ास निकालते दिखाई दिए। इस घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे हैं।
लखीमपुर खीरी के मझगईं थाने के हुलासीपुरवा गांव निवासी रामचंद्र मौर्य की मौत पुलिस कस्टडी में हो गई। परिजन के अनुसार वह घर से जलौनी लकड़ियां बीनने के लिए निकले थे। इस दौरान मझगईं थाने और निघासन कोतवाली के पुलिसकर्मी रामचंद्र और उसके एक साथी को पकड़कर मझगईं थाने ले गए। वही पुलिस के मुताबिक रामचंद्र अवैध शराब बनाने का काम करता था। उसके खिलाफ कुछ दिन पहले ही गैंगस्टर एक्ट भी लगाया जा चुका है।
Barabanki: चालान काटने पर बिफ़र पड़े वकील साहब, CO सिटी को जमकर सुनाई खरी खोटी!….देखे वीडियो
परिजनो का आरोप है कि रामचंद्र को हिरासत में बुरी तरह से मारा-पीटा गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। तबियत खराब होने पर पुलिसकर्मी उसे अपनी गाड़ी पर लादकर निघासन सीएचसी लाए। जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिसवाले जबरन डेड बॉडी को लखीमपुर में पोस्टमॉर्टम के लिए ले गए। जिससे परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। पोस्टमार्टम के बाद बॉडी वापस गांव लौटने की सूचना होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बम्हनपुर चौराहे पर बाइक, ट्रैक्टर के साथ रास्ता जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही सिंगाही, निघासन, धौरहरा, तिकुनियां, पलिया, नीमगांव आदि कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और लाठीचार्ज कर दिया।
देखे वीडियो
इसके बाद परिजनो और आक्रोशित ग्रामीणों ने अन्तिमसंस्कार से इंकार कर दिया और आरोपी पुलिसवालों को सस्पेंड करने के साथ ही एक सदस्य को नौकरी और 30 लाख रुपये के मुआवजे की मांग पर अड़ गए। मौक़े पर पहुंचे धौरहरा सीओ पी.पी. सिंह का परिजनों को सांत्वना देकर समझा बुझाकर अन्तिमसंस्कार के लिए राजी करने की जगह अपनी भड़ास निकालते हुए उन्हें धमकाने लगे। इस पूरे घटनाक्रम के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो पर आम लोगो के साथ साथ विपक्ष के नेता भी तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तो एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए भाजपा को हृदयहीन पार्टी करार दे डाला है।

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
533