Lucknow: बीच सड़क नाराज़ हो गयी पीछे बैठी गर्लफ्रैंड, चप्पलों की बौछार कर लाल कर दिया चेहरा, चुपचाप बाइक चलाता रहा युवक, तेज़ी से वायरल हो रहा पिटाई का वीडियो… VIDEO

 


लखनऊ-यूपी।
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते है जो देखने वालों को आश्चर्यचकित कर देते है। उन्हें अपनी आंखों पर यक़ीन ही नही होता की जो वो देख रहे है वो रियल में हो सकता है। यूपी की राजधानी लखनऊ के खुर्रम नगर इलाक़े से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसे देख कर लोग उसपर यक़ीन नही कर पा रहे है।

Barabanki: नोटिस के बाद भी नही चुकाया KCC लोन, बैंक व राजस्व टीम ने लाल झंडी लगाकर 3 किसानो की ज़मीन कर ली कुर्क, मचा हड़कंप

दरअसल इस वायरल वीडियो में एक लड़का बाइक चला रहा है और बाइक पर पीछे बैठी युवती उसके चेहरे को चप्पलों से मार मार कर लाल करे दे रही है। लेकिन इतनी चप्पलें खाने के बाद भी बाइक चला रहे शख्स पर इस मार का कोई असर होता नही दिख रहा है। बिना किसी विरोध के वो ऐसे चुपचाप बाइक चला रहा है जैसे कुछ हुआ ही नहीं या फिर ये सब उसके लिए सामान्य सी बात हो।
इस बीच इस कपल की बाइक के पीछे चल रहे किसी शख्स ने अपने मोबाइल में इस नज़ारे को क़ैद कर लिया। जो अब तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर्स ने लिखा- “वजह तो पता नहीं लेकिन दोनों का रिश्ता बहुत गहरा लग रहा है और लड़के की गलती भी बड़ी ही लग रही है” वही कुछ लोग इस लड़की की हरकत पर नाराजगी भी जता रहे है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: बहन से छेड़खानी के विरोध पर दबंग प्रधान व गुर्गों ने दलित युवक पर किया जानलेवा हमला, राजनैतिक रसूख के चलते नही हो रही आरोपियों की गिरफ्तारी

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!