Barabanki: लोहे की रॉड से पीटकर दबंगों ने फोड़ दिया पुजारी का सिर, तोड़ दिया हाथ, केस दर्ज

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में मंदिर परिसर में गंदगी करने वाले जानवरों को भगाना और मालिकों से शिकायत करना हनुमान मंदिर के पुजारी को भारी पड़ गया। शिकायत से नाराज़ मनबढ़ों ने पुजारी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। गंभीर चोटे आने के चलते उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

Barabanki: जिस पुलिस स्टेशन में दर्ज था चोरी का मुकदमा, वहीं की सड़कों पर बिना नम्बर प्लेट बदले साल भर चोरी की बाइक लेकर घूमता रहा चोर, फिर भी नही पकड़ सकी पुलिस

रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रैली बाजार मजरे लोहटीजेई निवासी पवन कुमार त्रिवेदी गांव के ही हनुमान मंदिर के पुजारी है। मंगलवार देर शाम मंदिर परिसर कुछ मवेशी घुस आए और काफी मल मूत्र कर दिया। जिसपर पुजारी ने जानवरों को मंदिर से भगाते हुए उनके मालिकों से इसकी शिकायत की। आरोप है कि इससे नाराज़ सुमेर, वीरेंद्र, सुशील, गुड़िया, सरोज मंदिर में घुस आए और लोहे की रॉड व लात-घूसों से पुजारी की पिटाई कर दी। सिर फट जाने और हाथ टूट जाने से पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित पुजारी की तहरीर पर पुलिस ने उक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़े :  Barabanki: समृद्धि इन्फ्राटेक की अवैध प्लाटिंग पर जिला प्रशासन की बडी कार्रवाई, SDM ने खड़े होकर बुलडोज़र से ढहाया अवैध निर्माण…VIDEO

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

और पढ़ें

error: Content is protected !!