Barabanki: योगी सरकार की बड़ी सौगात, चार अरब से अधिक की लागत से होगा 27 किमी लंबी ज़िले की इस प्रमुख सड़क का चौड़ीकरण

 


बाराबंकी-यूपी।
प्रदेश की योगी सरकार ने करीब 27 किलोमीटर लंबे इटौंजा महोना-कुम्हरावा-कुर्सी-देवां-चिनहट मार्ग को 02 लेन से 04 लेन बनाने के प्रस्ताव पर मोहर लगा दी है। इसके लिये शासन से चार अरब अरसठ करोड अडतालिस लाख पैसंठ हजार का प्रस्ताव भी मंजूर हो गया है।चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की सम्पूर्ण परियोजना एवं उक्त कार्य की व्यय वित्त समिति द्वारा अनुमोदित लागत 46848.65 लाख के व्यय के प्रस्ताव पर मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।

Barabanki: जिस पुलिस स्टेशन में दर्ज था चोरी का मुकदमा, वहीं की सड़कों पर बिना नम्बर प्लेट बदले साल भर चोरी की बाइक लेकर घूमता रहा चोर, फिर भी नही पकड़ सकी पुलिस

आपको बताते चले कि यह मार्ग लखनऊ-कुर्सी-महमूदाबाद मार्ग (SH-172) के किमी0 26 से निकलकर कर देवां होते हुए किसान पथ को क्रॉस करते हुए चिनहट तक जाता है। इस मार्ग पर कुर्सी एवं माती औद्योगिक क्षेत्र व टाटा मोटर्स तथा अन्य औद्योगिक क्षेत्र स्थित है। यह कुर्सी, माती व चिनहट औद्योगिक क्षेत्र को जोडने वाला अति महत्वपूर्ण मार्ग है। इस मार्ग के चौड़ीकरण से कुर्सी, बेहडपुरवा, मित्तई, खेवली, भिटौली, देवां, सिपहिया, गोपालपुर, गुरगुज, बेलहा, करौंदा, ग्वारी, खेवली, शाहपुर, गौरिया, मैनाहार, कैथी, सरैय्या, सरकौना, बरेठी, तिन्दोला, दुन्दपुरवा, नगर, खजूरगांव, भडरिया, रानीगंज, पहाडपुर, हडौरी, बस्ती, माती आदि ग्रामों की जनता एवं आस-पास के लोगों व माती औद्योगिक क्षेत्र, टाटा मोटर्स तथा अन्य औद्योगिक क्षेत्र को आवागमन सुगम होगा एवं आर्थिक विकास तीव्र गति से होगा।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: समृद्धि इन्फ्राटेक की अवैध प्लाटिंग पर जिला प्रशासन की बडी कार्रवाई, SDM ने खड़े होकर बुलडोज़र से ढहाया अवैध निर्माण…VIDEO

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video
इस मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण हो जाने से जनपद-बाराबंकी का कुर्सी एवं देवां क्षेत्र जनपद-लखनऊ से 4 लेन मार्ग से जुड जायेगा। निकटवर्ती शहर सीतापुर व बहराइच जाने हेतु 04 लेन चौडाई का मार्ग उपलब्ध होगा, जिससे क्षेत्र में औद्योगिक, धार्मिक, आर्थिक एवं सामाजिक विकास होगा तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होगें।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: मयूर ढाबे पर हिंदू ग्राहकों की धार्मिक मान्यताओं से खिलवाड़! एक ही चॉपिंग बोर्ड पर काटा जा रहा था पनीर और मांस, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने ढाबा संचालक को लगाई कड़ी फटकार…VIDEO

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!