बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में साप्ताहिक बाल विवाह रोकथाम जागरूकता अभियान के क्रम में महिला कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग , पुलिस विभाग व गैर सरकारी संगठन की संयुक्त टीम द्वारा बाल विवाह रोकथाम हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक के सहयोग से राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज फतेहपुर व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय फतेहपुर में लगभग 300 बालिकाओं को जागरूक कर उन्हें बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामो के बारे में जानकारी दी गयी।
चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक मनोज कुमार वर्मा द्वारा “पहले पढाई फिर विदाई” व “स्टाप चाइल्ड मैरिज” पर जोर देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को बताया गया कि बाल विवाह होने की दशा में 1098 अथवा 112 पर सुचना दें। आप का नाम, नम्बर गोपनीय रखा जाएगा। साथ ही बालिकाओं को विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, कन्या सुमंगला योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, किशोर न्याय बालकों की देखरेख संरक्षण अधिनियम 2015, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
मनोज कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम जनपद के सभी ब्लॉकों में निरंतर किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला समन्वयक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पुनीत मणि त्रिपाठी, उपनिरीक्षक सैयद हसीन हैदर, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, चाइल्ड हेल्पलाइन से कंचन सोनकर, DCPU से प्रियंका और संवाद से जिला समन्वयक विनोद कुमार आदि की उपस्थिति रही।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
127