Barabanki: शारदीय नवरात्रि को लेकर उपजिलाधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई पीस कमेटी की बैठक

 

रामनगर-बाराबंकी।
शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व को लेकर उपजिलाधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता व क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया की उपस्थित में शनिवार को थाना रामनगर परिसर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। पीस कमेटी की इस बैठक में थाना प्रभारी रत्नेश पांडेय समेत थाने का स्टाफ व क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।  

यह भी पढ़े : Barabanki: बाबा के ‘बुलडोजर’ पर भारी पड़ा दबंगो का ‘ट्रैक्टर’, दबंगई के बल पर जोतवा दिया 80 साल पुराना आम रास्ता, शिकायत के बावजूद नही हो रही सुनवाई

बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी पवन कुमार ने उपस्थित आयोजक मंडलों से कहा कि आप सभी शांतिपूर्ण ढंग से सौहार्द पूर्वक त्योहार मनाए, ऐसा कोई कार्य नहीं करें जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो। उन्होंने कहा कि पूर्व में निर्धारित स्थानों पंडालों में मूर्तियों की स्थापना हो, स्थान परिवर्तन किए जाने का कारण वह जानकारी पहले से दे, जिसका निरीक्षण कर यथोचित निर्णय लिया जाएगा। साफ सफाई का विशेष ध्यान रक्खे। बगैर अनुमति के कोई नई परंपरा न डालें। पांडालों में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाए , जिससे असमाजिक तत्वों की निगरानी की जा सके। पूजा पांडालों में अग्निशमन यंत्र, पानी , बालू आदि अनिवार्य रूप से होना चाहिए। निगरानी के लिए पांच सदस्य टीम बनाएं। जिनकी जवाब देही भी निर्धारित की जाए।

यह भी पढ़े : Barabanki: इसे कहते हैं नेकी कर और पत्थर खा, जिस किराएदार को उधार दिए 50 हज़ार, नीयत बिगड़ने पर उसी ने दर्ज करा दी FIR

पुलिस क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया ने कहा कि कार्यक्रमों के आयोजक एवं संयोजक इस बात का विशेष ध्यान रखें कि नशे की हालत में लोगों को पंडाल में प्रवेश वर्जित रखे। सद्भावना के साथ मन क्रम वचन व तन से पवित्र होकर के सभी कार्यक्रम संपन्न कराए यदि कोई परेशानी हो तो बेहिचक अवगत कराए। सीघ्र समस्या का समाधान कराया जायेगा। बैठक के सयोंजक थाना प्रभारी रत्नेश पांडेय ने आए हुए लोगों के प्रति आभार जताया। इस मौके पर एसएसआई प्रमोद कुमार यादव, पुलिस चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी व अमित कुमार, उपनिरीक्षक धर्मेंद राठौर, वीरपाल सिंह, उमेंश यादव, वीपी सिंह, ग्राम प्रधान श्रीकांत शुक्ला, दुर्गेश मिश्र, राम मनोरथ रावत, राजू दिलीप कुमार, नागेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में सभ्रांतजन व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़े : Barabanki: राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रही थी महिला, स्क्रीन पर बार-बार आ रहा था एक संदेश, गौर से पढ़ते ही उड़ गए महिला के होश

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and State

29684
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!
17:58