Barabanki: क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण कार्य की सुस्त रफ़्तार देख चढ़ा डीएम का पारा, UPPCL के अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार

 


बाराबंकी-यूपी।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने गुरुवार को सीडीओ अन्ना सुदन के साथ नगर क्षेत्र के जगनेहटा में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के शहरी नागरिकों के लिए बनाए जा रहे 288 बहुमंजिला आवासों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से कहा कि कार्यो को मानक की विशिष्टताओ के अनुरूप शीघ्र पूर्ण किया जाए।

Lucknow: बीच सड़क नाराज़ हो गयी पीछे बैठी गर्लफ्रैंड, चप्पलों की बौछार कर लाल कर दिया चेहरा, चुपचाप बाइक चलाता रहा युवक, तेज़ी से वायरल हो रहा पिटाई का वीडियो… VIDEO

“अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप” के तहत जगनेहटा में निर्माणाधीन इस परियोजना के तहत 6 टॉवरों में कुल 288 एक-बेडरूम फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है। प्रत्येक आवास में शौचालय, रसोईघर, बिजली, जल आपूर्ति एवं वेंटिलेशन की सुविधा दी जा रही है। परिसर में सड़क, नाली, सामुदायिक स्थल, पेयजल टंकी, ग्रीन एरिया एवं पर्याप्त पार्किंग की भी व्यवस्था की जा रही है। इस परियोजना हेतु शासन द्वारा ₹16.37 करोड़ स्वीकृत हुआ है और निर्माण कार्य 90 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो चुका है। जल्द ही फिनिशिंग टच, सीवर-ड्रेनेज, बिजली कनेक्शन एवं सौंदर्यीकरण जैसे शेष कार्यों को पूरा किया जाएगा।

निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर यूनिट का किया निरीक्षण : जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और मुख्य विकास अधिकारी, अन्ना सुदन के द्वारा संयुक्त रूप से जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर यूनिट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य की गति बहुत धीमी होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और कार्य में तेजी लाने व कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु कार्यदायी संस्था यू०पी० प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि० को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर डा० अवधेश यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी बाराबंकी, व डा० विनोद पाल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय एवं श्री राजकुमार वर्मा, हास्पिटल मैनेजर जिला चिकिसालय मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: विकास कार्यो में जमकर धांधली कर रहे चेयरमैन शीला सिंह के करीबी ठेकेदार, कही बनते ही उधड़ रही करोड़ो की लागत से बनी सड़के, कही नासूर बने आधे अधूरे पड़े निर्माण कार्य

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
डीएम ने निबलेट फॉर्म का किया निरीक्षण : जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने गुरुवार को बृहद गो आश्रय स्थल (निबलेट फॉर्म) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को बताया गया कि इस गौ आश्रय में 130 नर व 412 मादा पशु संरक्षित है। जिनकी नियमित देखभाल की जा रही है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गायों की देखभाल और सुविधा के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि गायों की देखभाल और स्वास्थ्य की नियमित जांच की जाए और पशुओं के चारे, पानी और आवास(शेड) की समुचित व्यवस्था की जाए। इसके अलावा उन्होंने परिसर में पौधरोपण करने के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: नोटिस के बाद भी नही चुकाया KCC लोन, बैंक व राजस्व टीम ने लाल झंडी लगाकर 3 किसानो की ज़मीन कर ली कुर्क, मचा हड़कंप

जल-जीवन मिशन के कार्यों का किया निरीक्षण : जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने शुक्लई गांव पहुँचकर जल-जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जल-जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता की जांच की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को बताया गया कि 743 लोगों को कनेक्शन दिये जा चुके है। पानी की सप्लाई गांव में सुचारू रूप से की जा रही है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल-जीवन मिशन के तहत हर घर में जल पहुंचाने के लक्ष्य की प्रगति में तेजी लाई जाए। जिलाधिकारी ने जल की गुणवत्ता की जांच की और यह सुनिश्चित किया गया कि जल पीने योग्य है। इस अवसर पर सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: सुलह से इंकार पर चौकी इंचार्ज और सिपाही ने छीन लिए 20 हज़ार, पिता-पुत्र को पट्टे से पीटा, एसपी ने जांच के आदेश

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!