
बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में चोरी के शक़ में एक नाबालिग के साथ बर्बरता का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि चोरी का जुर्म कबूलवाने के लिए न केवल बंधक बनाकर उसकी बर्बरतापूर्वक पिटाई की गई बल्कि बिजली के झटके देकर प्रताड़ित भी किया गया। मासूम के शरीर पर मौजूद निशान उसके साथ हुई हैवानियत की गवाही दे रहे है। पीड़ित के पिता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।
बाराबंकी के कोतवाली नगर क्षेत्र के आजादनगर मोहल्ले में रहने वाले चरन भारती ने बताया कि मोहल्ले के ही रहने वाले आकाश, श्याम और विकास ने उनके नाबालिग बेटे को अपने घर बुलाया फिर बंधक बना चोरी कबूलने का दबाव बनाने लगे। लड़के के मना करने पर विपक्षियों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट करी और बिजली का झटका देकर प्रताड़ित किया। उन्होंने बताया कि इस टॉर्चर के चलते उनके बेटे की हालत बिगड़ गयी।
यह भी पढ़ें : Barabanki: सरकारी भूमि कब्ज़ाने वाले प्रॉपर्टी डीलरों की आयी शामत, अवैध प्लाटिंग पर चला प्रशासन का बुलडोजर, मची खलबली
इस मामले में पीड़ित बच्चे के पिता ने बच्चे को घर से ले जाने की सीसीटीवी फुटेज और उसके शरीर पर चोटों के निशान की वीडियो के साथ नगर कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर आरोपियों के ख़िलाफ़ केस दर्ज करने की मांग की है। इस मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर रामकिशन राणा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, मामले की जांचकर आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: नशे की हालत में कार चला रहे नाबालिग ने सड़क किनारे खड़े युवक को रौंदा, मौके पर मौत
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,054
















