Search
Close this search box.

Barabanki: राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रही थी महिला, स्क्रीन पर बार-बार आ रहा था एक संदेश, गौर से पढ़ते ही उड़ गए महिला के होश

 

बाराबंकी।
आधार कार्ड और राशनकार्ड दोनों ही सरकार द्वारा जारी किये जाने वाले अहम दस्तावेज है। संबंधित विभाग द्वारा आवेदनकर्ता के निवास व पहचान से सम्बंधित दस्तावेजों के वैरिफिकेशन के बाद ही उसका आधार या राशनकार्ड जारी किया जाता है। इस प्रक्रिया में लोगो को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। लेक़िन अपने भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े के लिए बदनाम जनपद बाराबंकी के पूर्ति विभाग का इन्ही दोनों दस्तावेजों से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसने महकमें में भी हड़कंप मचा दिया है।

यह भी पढ़े : Barabanki: इसे कहते हैं नेकी कर और पत्थर खा, जिस किराएदार को उधार दिए 50 हज़ार, नीयत बिगड़ने पर उसी ने दर्ज करा दी FIR 

दरअसल राजधानी लखनऊ के मोतीझील महल कॉलोनी ऐशबाग निवासी असमत जहां राशनकार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने अपने घर के पास स्थित एक जनसेवा केन्द्र पहुंची थी। पूर्ति विभाग की साइट पर महिला की अन्य जानकारियां दर्ज करने के बाद जब जनसेवा केंद्र के आपरेटर ने महिला का आधार कार्ड नम्बर दर्ज किया तो स्क्रीन पर आए संदेश को पढ़कर महिला के होश उड़ गए। संदेश के मुताबिक महिला के आधार कार्ड पर बाराबंकी के किसी तल्हा उस्मान नाम के युवक का राशनकार्ड पहले से ही बना हुआ था। 

पहले तो महिला को लगा कि शायद आधार कार्ड का नम्बर दर्ज करते समय आपरेटर से कोई भूल हो गयी होगी। लेकिन जब सही नम्बर डालने के बावजूद बार बार वही संदेश आया तो महिला के पैरों तले ज़मीन खिसक गई। महिला ने बताया कि उसके आधार नम्बर से बाराबंकी निवासी जिस तल्हा उस्मान नाम के युवक का राशनकार्ड बना दिया गया है उसे वह जानती तक नही है। महिला ने जनसुनवाई पोर्टल समेत पूर्ति अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर युवक के नाम पर फर्ज़ी राशनकार्ड को निरस्त करने की मांग की है।

विभागीय मिलीभगत की जताई जा रही आशंका
सूत्रों के अनुसार, इस फर्जीवाड़े में पूर्ति विभाग के ही कुछ कर्मचारियों और बिचौलियों की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है। गरीब और जरूरतमंद परिवारों का राशन कार्ड बनवाने के नाम पर उनसे आधार और अन्य दस्तावेज लिए जाते हैं, और फिर उनका गलत इस्तेमाल किया जाता है। वही इस संबंध में बाराबंकी के जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी ने बताया कि प्रकरण उनके संज्ञान में नही है। शिकायत मिलते ही कार्रवाई कराई जाएगी। 
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद / उस्मान

यह भी पढ़े : Barabanki: तक़रीर देते देते तैश में आ गया नफरती मौलाना, शिया समुदाय को लेकर दे डाला विवादित बयान, वीडियो तेज़ी से हो रहा वायरल…देखे वीडियो

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18627
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!