बाराबंकी-यूपी।
शहर के लाजपत नगर स्थित गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा में आज रविवार को 326वां खालसा साजना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बैसाखी के पावन अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सुबह से ही गुरुद्वारा परिसर श्रद्धालुओं से गुलजार रहा। गुरूद्वारे में सुबह श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सहज पाठ की आरम्भता हुई। उसके बाद बच्चों के द्वारा कीर्तन भजन किया गया।
इसके बाद हुजूरी रागी जत्था भाई तीरथ सिंह द्वारा कीर्तन भजन किया गया। चंडीगढ़ से आए भाई हरप्रीत सिंह और उनके साथियों द्वारा गुरुजस गायन किया गया, जिसे संगत ने बड़े प्यार से सुना। संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के दर्शन किए और एक-दूसरे को बधाई दी। उपरांत गुरु का लंगर वितरित किया गया जिसे सभी धर्मों के लोगों ने एक साथ एक पंगत में बैठ के छका।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भूपेंद्र सिंह ने खालसा पंथ के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 1699 में बैसाखी के दिन श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ की स्थापना की। गुरु जी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब को सिखों का जीवित गुरु घोषित किया।सरदार भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने समाज से छुआछूत और पाखंड को दूर करने का संदेश दिया। उन्होंने संगत से गुरु जी के बताए मार्ग पर चलने की अपील की।
- यह भी पढ़ें : Barabanki: घर मे अकेली विवाहिता की गला काटकर हत्या, घटना से इलाक़े में फैली सनसनी, एसपी ने घटनास्थल का लिया जायजा
इस अवसर पर मुख्य रूप से सरदार चरनजीत सिंह, अधिवक्ता संतोष सिंह,चेयरमैन जगदीश गुप्ता, नवीन सिंह, सरदार जसबीर सिंह, सरदार हरपाल सिंह, सरदार मनमीत सिंह, सरदार प्रेमपाल सिंह, सरदार रणबीर सिंह, सतनाम सिंह, चरनजीत गाबा, प्रदीप जैन, रविनन खजांची, सरदार राजदीप सिंह, सरदार हरप्रीत सिंह, सरदार रविंदर सिंह, अधिवक्ता सरदार रविंद्रपाल सिंह, सुमित्रा कौर, रंजीत कौर, नरेंद्र कौर, सुरजीत कौर, इंदरजीत कौर, कवलजीत कौर, तनमीत सिंह, सरदार हरविंदर सिंह, सरदार अमरजीत सिंह, सरदार तनप्रीत सिंह, सनी सिंह, मलकीत सिंह, प्रीत सिंह, सरदार रविंदर सिंह, सरदार तेजपाल सिंह, रौनक सिंह, गोविंद सिंह, मलकीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
73