Barabanki: घर मे अकेली विवाहिता की गला काटकर हत्या, घटना से इलाक़े में फैली सनसनी, एसपी ने घटनास्थल का लिया जायजा


बाराबंकी-यूपी।
यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी ज़िले में घर मे अकेली एक विवाहिता की गला काटकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि घटना के समय महिला का पति घर से बाहर था। पति के वापस घर लौटने पर वारदात की जानकारी हुई। सूचना पर एसपी ने एएसपी व सीओ के साथ घटनास्थल का जायज़ा लिया है। डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने भी मौके की जांच पड़ताल कर घटनास्थल से खून, फिंगरप्रिंट व मिट्टी आदि नमूने एकत्र किए हैं।

Barabanki: हाइवे पटरी पाटकर अवैध रास्ता बनाने का मामला, कालिका हवेली और सैनिक ढाबा समेत 13 ढाबा संचालकों को NHAI ने थमाई नोटिस

कोठी थाना क्षेत्र के लालापुरवा मजरे सेमरावां गांव निवासी सूरजलाल मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार की जीविका चलाता है। गुरुवार की सुबह काम की तलाश में वो घर से बाहर गया था। घर पर 27 वर्षीय पत्नी राजकुमारी कोरी अकेली थी। बारिश के चलते काम ना मिलने पर कुछ घंटे बाद जब सूरजलाल वापस घर लौटा तो पत्नी का ख़ून से लथपथ शव देख उसके होश उड़ गए। चीखते चिल्लाते वो घर से बाहर की ओर भागा। उसकी आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर कोठी इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह भी दलबल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए।
फ़ोटो : ग्रामीणों से जानकारी लेते एसपी दिनेश कुमार सिंह
जानकारी मिलते ही एसपी दिनेश कुमार सिंह भी एडिशनल एसपी डॉक्टर अखिलेश नारायण, सीओ हैदरगढ़ समीर सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और परिवार के लोगो व ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी मौक़े पर बुलाया गया। मौक़े पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून व मिट्टी आदि के नमूने एकत्र किए है। डॉग स्क्वायड ने भी घटनास्थल की जांच की है।
यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा
मृतका की मां गुलाबदेई निवासी भुअराकला थाना मसौली ने बताया चार वर्ष पूर्व शादी की थी। पति-पत्नी में किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं था। इंस्पेक्टर कोठी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की गला काटकर हत्या की बात सामने आ रही है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गहनता से मामले की जांच की जा रही है। घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!