बाराबंकी-यूपी।
यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी ज़िले में घर मे अकेली एक विवाहिता की गला काटकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि घटना के समय महिला का पति घर से बाहर था। पति के वापस घर लौटने पर वारदात की जानकारी हुई। सूचना पर एसपी ने एएसपी व सीओ के साथ घटनास्थल का जायज़ा लिया है। डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने भी मौके की जांच पड़ताल कर घटनास्थल से खून, फिंगरप्रिंट व मिट्टी आदि नमूने एकत्र किए हैं।
कोठी थाना क्षेत्र के लालापुरवा मजरे सेमरावां गांव निवासी सूरजलाल मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार की जीविका चलाता है। गुरुवार की सुबह काम की तलाश में वो घर से बाहर गया था। घर पर 27 वर्षीय पत्नी राजकुमारी कोरी अकेली थी। बारिश के चलते काम ना मिलने पर कुछ घंटे बाद जब सूरजलाल वापस घर लौटा तो पत्नी का ख़ून से लथपथ शव देख उसके होश उड़ गए। चीखते चिल्लाते वो घर से बाहर की ओर भागा। उसकी आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर कोठी इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह भी दलबल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए।
- यह भी पढ़ें : अखिलेश का रौद्र रूप देख थर-थर कांपने लगा दैनिक जागरण प्रबंधन, यूपी एडिटर ने DGP को पत्र लिखकर लगाई सुरक्षा की गुहार

जानकारी मिलते ही एसपी दिनेश कुमार सिंह भी एडिशनल एसपी डॉक्टर अखिलेश नारायण, सीओ हैदरगढ़ समीर सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और परिवार के लोगो व ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी मौक़े पर बुलाया गया। मौक़े पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून व मिट्टी आदि के नमूने एकत्र किए है। डॉग स्क्वायड ने भी घटनास्थल की जांच की है।
मृतका की मां गुलाबदेई निवासी भुअराकला थाना मसौली ने बताया चार वर्ष पूर्व शादी की थी। पति-पत्नी में किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं था। इंस्पेक्टर कोठी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की गला काटकर हत्या की बात सामने आ रही है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गहनता से मामले की जांच की जा रही है। घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,113