
बाराबंकी-यूपी।
विद्यालय के कार्यों में शिथिलता बरतने, विद्यालय का शैक्षिक माहौल खराब करने, विद्यालय में कार्यरत स्टॉफ के साथ अभद्र व्यवहार करने, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड करने एवं शासन की मंशा के विपरीत कार्य करने की शिकायत सही पाए जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय ने मसौली ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नैनामऊ की प्रभारी प्रधानाध्यापक नेहा गुप्ता के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर बीईओ कार्यालय हैदरगढ़ में सम्बद्ध कर दिया है।
Barabanki: प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी, बिल्डर ने हड़प ली मेहनत की कमाई, पीड़ितों में आक्रोश
आपको बताते चले कि मसौली ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नैनामऊ की प्रभारी प्रधानाध्यापक नेहा गुप्ता पर कई गंभीर आरोप लगने के बाद बीएसए संतोष कुमार देव पाण्डेय ने बीईओ रामनगर व सिरौलीगौसपुर की दो सदस्यीय टीम से मामले की जांच कराई थी। जांच में पाया गया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक नेहा गुप्ता ने स्कूल में गुटबंदी का माहौल बना कर बच्चो की शिक्षा को चौपट कर डाला है। पंजीकृत 144 बच्चो में महज 32 बच्चे ही स्कूल पहुच रहे है। उन्हें आवंटित विज्ञान विषय में बच्चो का ज्ञान सिफर है। स्टोर रूम में डबल लॉक का ताला लगा कर उन्होनें बच्चो को खेलकूद से वंचित कर रखा है। बच्चो की उपस्थिति भी पंजिका पर दर्ज नहीं की गई है। विद्यालय में दो उपस्थिति पंजिकाओ का प्रयोग किया जा रहा है, जो गैरकानूनी है।
जांच रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि विद्यालय में उनका किसी प्रकार का नियंत्रण नहीं है, बल्कि गुटबाजी चरम पर है। जिस कारण शैक्षिक माहौल पूर्णतया ध्वस्त है। बच्चों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि नेहा गुप्ता सभी रजिस्टर को एक अलमारी में बन्द रखती है। जिस कारण दूसरे सहायक अध्यापक व अनुदेशकों ने अलग उपस्थिति पंजिका बना ली है, जोकि शासनादेशों के विपरीत है। नेहा गुप्ता द्वारा विभागीय आदेशो का भी कोई पालन नही किया गया है। जांच रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि के बाद बीएसए ने नेहा गुप्ता को निलंबित कर बीईओ हैदरगढ़ कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,231
















