Barabanki: प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी, बिल्डर ने हड़प ली मेहनत की कमाई, पीड़ितों में आक्रोश

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में प्लाट के नाम पर धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ फिनिक्स वैली इंफ्राटेक लिमिटेड कम्पनी पर प्लॉट बेचने के नाम पर कई लोगों से उनकी मेहनत की कमाई हड़पने के आरोप लगे है। धोखाधड़ी का एहसास होने के बाद अब पीड़ितों ने डीएम बाराबंकी को प्रार्थना पत्र देकर अपनी ख़ून पसीने की कमाई वापस दिलाने की गुहार लगाई है।   

Lucknow: केशव प्रसाद मौर्य के कुशल निर्देशन में उत्तर प्रदेश ने रचा इतिहास, मनरेगा के तहत रोजगार देने में पूरे देश मे बना नम्बर वन

डीएम बाराबंकी शशांक त्रिपाठी से इंसाफ की गुहार लगाने पहुंचे जनपद बहराइच निवासी बृज नरेश वर्मा व बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम परसा निवासी संजय कुमार वर्मा समेत कई पीडितो का आरोप है कि फिनिक्स वैली कंपनी के मालिक शांतनु सिंह, एमडी अमन सिंह व एजेंट कमलेश कुमार पुत्र राम लखन व उदय प्रताप सिंह ने बड़ेल स्थित सरयू विहार में आकर्षक ऑफर पर प्लाट देने का झांसा देकर लाखो रुपए हड़प लिया। लेकिन प्लॉट की रजिस्ट्री के नाम पर टाल मटोल करते रहे।
आरोप है कि काफी समय बीत जाने पर जब रजिस्ट्री और कब्जा देने को कहा गया तो उपरोक्त लोग मुकर गए। बहुत भाग दौड़ करने पर अलग-अलग क्षेत्र में प्लाट दिखाकर अधिक पैसे की डिमांड करने लगे। पीड़ितों ने जब अपना पैसा वापस मांगा तो बाराबंकी स्थित ऑफिस बुलाकर गाली गलौज करके जान से मारने की धमकी दी गयी। जिससे परेशान होकर पीड़ितो ने जिलाधिकारी बाराबंकी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। पीड़ितों के मुताबिक डीएम ने मामले की जांच कराने और उन्हें इंसाफ़ दिलाने का आश्वासन दिलाया है।

रिपोर्ट – आलोक विश्वकर्मा
Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!