
लखनऊ-यूपी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कड़े तेवरों और सपा कार्यकर्ताओं की नाराज़गी ने कथित तौर पर ख़ुद को प्रदेश का नम्बर वन अखबार बताने वाले दैनिक जागरण प्रबंधन में खलबली मचा दी है। सपाइयों से ख़ौफ़ज़दा दैनिक जागरण प्रबंधन ने प्रदेश के डीजीपी को पत्र लिखकर सभी ज़िलों के कप्तानों को अखबार ले जाने वाले वाहनो, हॉकरों और वितरण सेंटरों की सुरक्षा के निर्देश देने की गुहार लगाई है। जागरण का ये पत्र अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे निर्भीक पत्रकारिता के दावों से जोड़कर जमकर चुटकी ले रहे है।
Barabanki: प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी, बिल्डर ने हड़प ली मेहनत की कमाई, पीड़ितों में आक्रोश
डीजीपी को लिखे पत्र में दैनिक जागरण के उत्तर प्रदेश एडिटर आशुतोष शुक्ल ने लिखा- ‘समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज (सात अप्रैल, 2025) पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे दैनिक जागरण का बहिष्कार करें। इसके बाद कई जिलों में सपा कार्यकर्ताओं ने दैनिक जागरण की प्रतियां फूंकीं। आशंका है कि मंगलवार (आठ अप्रैल, 2025) से सपा कार्यकर्ता दैनिक जागरण का वितरण प्रभावित कर सकते हैं और वितरण केंद्रों पर अराजकता उत्पन्न कर सकते हैं।’ इसी संभावित ख़तरे के मद्देनजर उन्होंने डीजीपी से मंगलवार से अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के सभी जिलों के कप्तानों को समाचार पत्र वितरण केंद्रों के साथ अखबार ले जाने वाले वाहनों और इसे पाठकों तक पहुंचाने वाले हॉकरों को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश देने की गुहार लगाई है।

क्या है अखिलेश की नाराजगी की वजह
दरअसल 2017 का विधानसभा चुनाव हारने के बाद जब अखिलेश यादव ने अपना सरकारी बंगला खाली किया तो वहां लगी बाथरूम फिटिंग और टाइल्स गायब मिली थी। इसे लेकर मीडिया के एक खास वर्ग ने अखिलेश को टोटी चोर कहकर बदनाम किया था। हाल ही में एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से अखिलेश यादव को एक शब्द में परिभाषित करने को कहा गया तो उन्होंने टोटी चोर कह दिया। जिससे भड़के अखिलेश ने दैनिक जागरण को बिकाऊ करार देते हुए अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं से इसके बहिष्कार का आव्हान किया था।

रिपोर्ट – नौमान माजिद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,722
















