जनपद में टप्पेबाजों के हौसले पूरी तरह बुलंद है। बेखौफ़ी का आलम ये है कि टप्पेबाज दिन दहाड़े वारदातों को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जा रहे है और शिकायत के बाद भी पुलिस टप्पेबाज़ी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। ताज़ा मामला जनपद के बेलहरा कस्बे का है जहां टप्पेबाज़ एक खाद व्यापारी को 49 हज़ार का चूना लगा कर फरार होने में कामयाब हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के बेलहरा चौकी अंतर्गत प्राइमरी स्कूल के सामने बेलहरा क़स्बे के रहने वाले कासिम पुत्र जब्बार की सिद्दीक़ी ट्रेडर्स के नाम से बीज और खाद की दुकान है। आज मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे दो अज्ञात व्यक्ति खाद खरीदने के लिए दुकान पर आए। खाद गोदाम में रखी थी तो एक व्यक्ति कासिम के साथ खाद लेने चला गया, जबकि दूसरा व्यक्ति दुकान पर ही बैठा रहा। खाद देकर जब कासिम वापस दुकान आया तो दूसरा आदमी भी उठकर चला गया। थोड़ी देर बाद जब दुकानदार कासिम ने गल्ला चेक किया तो गल्ले में रखे 49 हज़ार रुपये गायब थे। कासिम और आसपास के कई दुकानदारों ने दोनों व्यक्तियों को तलाशने की कोशिश की पर उनका कोई अता-पता ना चल सका। जिसके बाद कासिम द्वारा गल्ले से पैसे गायब होने की तहरीर स्थानीय पुलिस को दी गई है।