-0.5 C
New York
December 7, 2023
उत्तरप्रदेश फतेहपुर

बाराबंकी : दिनदहाड़े खाद व्यापारी को 49 हज़ार का चूना लगा कर फरार हुए टप्पेबाज़, पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को सौंपी तहरीर

Spread the love

 

बेलहरा-बाराबंकी।

जनपद में टप्पेबाजों के हौसले पूरी तरह बुलंद है। बेखौफ़ी का आलम ये है कि टप्पेबाज दिन दहाड़े वारदातों को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जा रहे है और शिकायत के बाद भी पुलिस टप्पेबाज़ी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। ताज़ा मामला जनपद के बेलहरा कस्बे का है जहां टप्पेबाज़ एक खाद व्यापारी को 49 हज़ार का चूना लगा कर फरार होने में कामयाब हो गए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के बेलहरा चौकी अंतर्गत प्राइमरी स्कूल के सामने बेलहरा क़स्बे के रहने वाले कासिम पुत्र जब्बार की सिद्दीक़ी ट्रेडर्स के नाम से बीज और खाद की दुकान है। आज मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे दो अज्ञात व्यक्ति खाद खरीदने के लिए दुकान पर आए। खाद गोदाम में रखी थी तो एक व्यक्ति कासिम के साथ खाद लेने चला गया, जबकि दूसरा व्यक्ति दुकान पर ही बैठा रहा। खाद देकर जब कासिम वापस दुकान आया तो दूसरा आदमी भी उठकर चला गया। थोड़ी देर बाद जब दुकानदार कासिम ने गल्ला चेक किया तो गल्ले में रखे 49 हज़ार रुपये गायब थे। कासिम और आसपास के कई दुकानदारों ने दोनों व्यक्तियों को तलाशने की कोशिश की पर उनका कोई अता-पता ना चल सका। जिसके बाद कासिम द्वारा गल्ले से पैसे गायब होने की तहरीर स्थानीय पुलिस को दी गई है।

रिपोर्ट – तौसीफ़ ख़ान

Related posts

बाराबंकी : बैंक से 1 लाख 40 हज़ार रुपये निकाल कर घर जा रहे युवक को टप्पेबाजों ने बनाया शिकार

admin

बाराबंकी : जैन समुदाय द्वारा क्षमा वाणी पर्व पर निकाली गईं भव्य शोभा यात्रा

admin

बाराबंकी : पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत ने अमोली कला में विराट कवि सम्मेलन का किया शुभारंभ

Barabanki Express

Leave a Comment