Barabanki: जनपद के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ, डीएम ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

 

बाराबंकी।
जनता की समस्याओं का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण संभव हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में सदर तहसील के लोकसभागार में किया गया। जिलाधिकारी ने समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ सुनने के उपरांत मौके पर ही उनका निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Barabanki: 02 डीएम, 06 एसडीएम और 04 बीडीओ बदलने के बाद भी सरकारी चकमार्ग से नही हट सका दबंगों का कब्ज़ा, दो साल में दर्जनों प्रार्थना पत्र दे चुके हैं ग्रामीण

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सरकारी कार्यालयों में आता है, इसलिए जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वाेपरि है। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि भूमि विवाद सम्बंधित जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनपद के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए।

UP NEWS: सिर्फ 20 सेकेंड में “लक्ज़री” कार का शीशा तोड़ नकदी व कागजात से भरा बैग चुरा ले गया नकाबपोश बदमाश….देखे वीडियो

डीएम ने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं, जिससे कि आम आदमी भी योजना से सीधे जुड़ सके और लाभान्वित हो सकें। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 64 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 02 शिकायतों का जिलाधिकारी के माध्यम से मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा जिन शिकायतों का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका है संबंधित विभाग के अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

Barabanki: धरातल पर दम तोड़ रहे सीएम योगी के आदेश, SDM से लेकर DM तक नही हटवा सके सरकारी ज़मीन से दबंग का अवैध कब्ज़ा

डीएम श्री त्रिपाठी ने कहा कि जन-शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में समय व गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, जॉइंट मजिस्ट्रेट आर जगत साईं , सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी, डीडीओ भूषण कुमार, परियोजना निदेशक मनीष कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश त्रिपाठी, तहसीलदार शरद कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: अवैध बिल्डिंगों के बाद अब शराब की बोतलों पर चला बाबा का बुलडोजर, इतने हज़ार लीटर शराब कराई गई नष्ट, जानिए वजह

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!