UP NEWS: शादी समारोह से लौट रहे पिता-पुत्र को तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौंदा, मौक़े पर दर्दनाक मौत

 

बांदा-यूपी।
शादी समारोह से लौट रहे मोपेड सवार पिता-पुत्र को गिट्टी लादकर तेज़ रफ़्तार में जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौंद डाला। इस हादसे में पिता-पुत्र की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रैक्टर ट्राली को मौक़े पर छोड़कर चालक फरार हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्ज़े में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।

Barabanki: सिपाही द्वारा मां-बेटे के साथ मारपीट किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ़ जमकर की नारेबाजी

जनपद फतेहपुर के थाना किशनपुर अंतर्गत गांव गढा निवासी फूलचंद सोनकर (58) पुत्र सूरजपाल सोनकर अपने 13 वर्षीय पुत्र शिव बाबू के साथ बबेरू से शादी समारोह में शामिल होकर रविवार दोपहर मोपेड से वापस अपने घर लौट रहे थे। अपराह्न 3:00 बजे के करीब बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र के दादौं मार्ग पर गिट्टी लादकर किशनपुर की तरफ जा रही तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने ओवरटेक करते समय मोपेड में टक्कर मार दी। जिससे दोनों पिता पुत्र सड़क पर गिरकर ट्राली के नीचे आ गए और दोनों की मौके पर मौत हो गई।

Barabanki: नवागत जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ग्रहण किया कार्यभार, बोले “सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचाना रहेगी प्राथमिकता”

घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर दादौं चौकी पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को सीएचसी कमासिन पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोपेड चला रहा फूलचंद हेलमेट भी पहने हुए था। लेकिन ट्रॉली के पहिए के नीचे आने के चलते हेलमेट चकनाचूर होने के साथ ही सिर भी बुरी तरह कुचल गया।
रिपोर्ट – नवल तिवारी

यह भी पढ़े :  Barabanki: अवैध बिल्डिंगों के बाद अब शराब की बोतलों पर चला बाबा का बुलडोजर, इतने हज़ार लीटर शराब कराई गई नष्ट, जानिए वजह

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!