Barabanki
रामनगर-बाराबंकी।
ग्राम पंचायत थाल खुर्द में चल रही कोटे की बैठक के दौरान सिपाही द्वारा एक महिला व उसके पुत्र के साथ मारपीट किए जाने के मामले ने शनिवार को तूल पकड़ लिया। महिला के साथ तहसील मुख्यालय पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया और सिपाही पर कार्यवाही के साथ ही कोटे का चयन निष्पक्ष तरीके से कराए जाने की मांग की। एसडीएम द्वारा सिपाही पर कार्रवाई व पारदर्शी तरीके से कोटे का चयन कराए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद प्रदर्शन समाप्त हो सका।
बाराबंकी ज़िले के विकास खंड रामनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत थाल खुर्द में सरकारी राशन की दुकान ग्राम बीलखिया में अटैच थी। गांव में दुकान वापस लाने के लिए शनिवार को ग्रामपंचायत में बैठक सुनिश्चित की गई। जिसमे रंजीत कुमार, रामसूरत चौहान, छोटे यादव, दिवाकर व सिद्धार्थ ने अपनी दावेदारी पेश की। खुली बैठक होने के चलते दावेदारो के समर्थक भी बैठक में पहुंचे थे। इस बीच ग्राम थाल कला निवासी रामप्यारी का पुत्र दिलीप अपने भाई आशाराम को गाड़ी की चाभी देने आया तो मौजूद सिपाही उसे रोक कर मारने पीटने लगा। आरोप है कि पुत्र को बचाने गयी रामप्यारी को भी धकेल दिया और उसे भी मारा।
जिससे आक्रोशित दर्जनों ग्रामीणों ने शनिवार को तहसील मुख्यालय पहुंचकर सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई और कोटे के चयन में पारदर्शिता की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी करना शुरु कर दिया। प्रदर्शन की जानकारी होते ही एसडीएम पवन कुमार मौक़े पर पहुंचे और आरोपी सिपाही पर कार्रवाई तथा कोटे के चयन में पारदर्शिता का आश्वासन देकर ग्रामीणों का आक्रोश शांत कराया, इसके बाद समझा बुझाकर उन्हें वापस भेज दिया।

रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,064
















