पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी 03 युवकों की गिरफ्तारी से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। इसी दौरान गिरफ्तार युवकों में से एक की माँ के भी लापता हो जाने से मामला और गरम हो गया। आक्रोशित ग्रामीण पुलिस कार्रवाई का विरोध जताते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी नोक झोंक और धक्का मुक्की भी हुई। सूचना पाकर कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे एडिशनल एसपी ने बल प्रयोग कर हालात को काबू में किया।
जानकारी के मुताबिक दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के मियागंज निवासी विजय, अंकित और दीपचंद पूर्व में चोरी के आरोप में रामसनेहीघाट कोतवाली से जेल गए थे।रामसनेहीघाट पुलिस ने तीनो पर गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू की है। मंगलवार को दरियाबाद कोतवाली पुलिस तीनों युवकों को दरियाबाद थाने ले आई थी और यहां से रामसनेहीघाट पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इसे लेकर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। बुधवार की सुबह पुत्र के पकड़े जाने से परेशान विजय की मां रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। चर्चा फैली की पुलिस की कार्रवाई से आहत होकर गांव के बगल नहर में कूद गई हैं। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस दौरान ग्रामीण और आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस की गाड़ी घेर ली। सिपाहियों के साथ धक्का मुक्की और हाथापाई शुरू कर दी। ग्रामीणों का कहना था कि युवकों को दोबारा जेल भेजने का क्या औचित्य है।
ग्रामीणों ने मियागंज गांव के पास से निकली बदोसराय-दरियाबाद सड़क जाम कर दी। पुलिस वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें दौड़ा लिया। सूचना मिलते ही रामनगर, टिकैतनगर समेत चार-पांच थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा की अगुवाई में पुलिस ने मियागंज गांव से महिलाओं और पुरुषों समेत करीब 15 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इन लोगों को दौड़ा के पीटा। इस सब के बीच करीब तीन घंटा सड़क जाम रही।
उधर, गिरफ्तार किए गए विजय की लापता हुई मां का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस नहर में उसकी खोजबीन करवा रही है। गांव में अफरातफरी का माहौल है। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि युवकों को गैंगस्टर के मामले में पकड़ा गया है। मौके पर हालात सामान्य हैं। महिला की तलाश की जा रही है।