Search
Close this search box.

UP NEWS: कोर्ट के आदेश पर हुंडई कम्पनी के CEO उन्सू किम व एजेंसी मालिक समेत 27 लोगो पर धोखाधड़ी व जालसाज़ी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज

 

कानपुर-यूपी।
यूपी के कानपुर में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के स्वरूप नगर थाने में हुंडई इंडिया मोटर लिमिटेड कम्पनी के सीईओ उन्सू किम व कानपुर एजेंसी के निदेशक समेत 27 के खिलाफ धोखाधड़ी जालसाजी समेत अन्य गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले के वादी वकील के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट नहीं दर्ज की। जिसके बाद उन्होंने सीएमएम कोर्ट में शरण ली। कोर्ट के आदेश पर स्वरूप नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े :  UP NEWS: बहराइच हिंसा मामले में आया नया मोड़, बीजेपी विधायक ने भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं समेत सैकड़ो लोगो पर दर्ज कराई दंगा व जानलेवा हमला समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट

सिविल कोर्ट कम्पाउंड देहात कोर्ट कैम्पस में प्रैक्टिस करने वाले एडवोकेट शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय के मुताबिक उनके पास हुंडई कम्पनी की वरना (डीजल) कार है जिसका नम्बर UP78 EQ 3399 है। यह कार सन 2017 में मेसर्स आरएनजी एक्सपोर्ट इण्डिया के नाम से खरीदी गई थी। तब से वह इस गाड़ी का उपयोग कर रहे हैं। एडवोकेट के मुताबिक कार की सभी सर्विस सिविल लाइन्स स्थित खन्ना ऑटो सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के सर्विस प्रतिष्ठान में करायी जाती रही है। कई वर्षों से खन्ना हुंडई के निदेशकों द्वारा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अपने नियुक्त कर्मचारियों के माध्यम से लाखों रूपये प्राप्त किये गये है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: दबंगों ने बेकरी संचालक पर लात घूसों व डंडों से किया प्राणघातक हमला

एडवोकेट के मुताबिक 19 अगस्त 2024 को उनका ड्राइवर बच्चों को छोड़ने के लिए ऐमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा छोड़ने इसी कार से जा रहा था। यमुना एक्सप्रेस-वे पर मथुरा आगरा के बीच में इंजन में अचानक आवाज होने के साथ कार बन्द हो गयी। काफी प्रयास के बाद कार चालू न हो सकी। तब सूचना मिलने पर एडवोकेट ने बब्बर ब्रेक डाउन सर्विस से सम्पर्क कर क्रेन से कार को लदवाकर हुंडई के फजलगंज स्थित वर्कशॉप में पहुंचाया। जिसमें 21 हजार रुपए का खर्च आया। एडवोकेट ने आरोप लगाया कि इसी रोड साइड एसिस्टेंस के लिए कम्पनी उनसे प्रतिवर्ष रुपए लेती है। वार्कशॉप में बताया गया कि 4 नम्बर कनेक्टिंग बोल्ट डैमेज हुआ है और उससे जुड़ा खर्च व्हाट्स एप पर साझा किया गया।

यह भी पढ़े :  Barabanki: महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे शोहदे को लोगो ने जमकर पीटा, किया पुलिस के हवाले

एडवोकेट के मुताबिक 9 सितम्बर 2024 की दोपहर 12 बजे उन्होंने स्वरूप नगर ऑफिस में जाकर व्यक्तिगत रूप से निदेशक पुनीत खन्ना और सुमित खन्ना से मुलाकात करी। उन लोगों से कहा कि इतने साल कूटरचित दस्तावेज बनाकर जो लाखों रुपए सर्विस के नाम पर वसूले गए उसके बावजूद इंजन का कनेक्टिंग बोल्ट कैसे खुलकर इंजन में गिर गया। एडवोकेट के मुताबिक उन्हें बताया गया कि हुंडई कम्पनी के सीईओ उन्सू किम से बात चल रही है। कोई हल न निकलने पर जब उन्होंने दोबारा निदेशको से सम्पर्क किया तो दोनों ने अपने 15 कर्मचारियों को बुलाकर उन्हें धमकाया कि जो बिल बताया गया है चुपचाप जमा करवा दो वरना कार वर्कशॉप में ही पड़ी रहेगी।

यह भी पढ़े :  Barabanki: एक्स-रे करवाने के लिए हफ़्तो भटक रहे मरीज़, बिना दलालो के नही हो रहा मरीज़ों का कोई काम, सवालों के घेरे में जिला अस्पताल की नम्बर वन रैंकिंग

एडवोकेट ने आरोप लगाया कि आरोपी कार को हड़पने के कारण जबरदस्ती टालमटोली कर रहे हैं। एडवोकेट ने बताया कि इस मामले में उन्होंने थाने से लेकर अधिकारियों तक शिकायत की, मगर उनकी सुनावाई नहीं हुई। जिसके बाद थकहार कर उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर स्वरूप नगर पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोर्ट के आदेश पर इनके खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट
इंस्पेक्टर स्वरूप नगर सूर्यबली पाण्डेय ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर हुंडई कम्पनी के सीईओ उन्सू किम, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर जेटी पार्क, खन्ना हुंडई स्वरूप नगर के निदेशक पुनीत खन्ना, निदेशक सुमित खन्ना, सुमित सिंह, नागेन्द्र सिंह चौहान, सौरभ मिश्रा, जया, कल्पना मिश्रा,रवि कुमार, शिवम शर्मा, आफाक सर्विस हेड मैनेजर और 15 अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज बनाना, दस्तावेजों का प्रयोग करना, अवैध वसूली आदि धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: चोर समझ कर युवकों को पीटना ग्रामीणों को पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज, वीडियो के सहारे आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18617
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!