बाराबंकी।
नेशलन क्वालिटी सर्टिफिकेशन (NQAS) में 97.19% अंको के साथ प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने वाले जिला पुरूष चिकित्सालय, बाराबंकी में दलालो का मकड़जाल इतना मजबूत हो चुका है कि सुविधा शुल्क और दलालो की सेवाएं लिए बिना आम मरीज़ो के लिए इलाज से लेकर जांच तक कराना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।
बाराबंकी के सीएमओ डॉक्टर अवधेश कुमार यादव और सीएमएस डॉक्टर बृजेश सिंह के राज में जिला पुरूष अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओ के चलते मरीज़ो को जहां धड़ल्ले से बाहर की महंगी दवाइयां लिखी जा रही है वही जांच के नाम पर भी मरीजों को परेशान किया जा रहा है। जिसके चलते सरकार की तरफ से अस्पताल में मुफ़्त जांच की सुविधा मुहैया कराने के बावजूद बिना सोर्स सिफारिश वाले मरीज़ अस्पताल के बाहर संचालित निजी जांच सेंटरों से जांच करवा कर अपनी जेब कटवाने को मजबूर हो रहे हैं।
शनिवार 19 अक्टूबर को अपना एक्स-रे करवाने के लिए जिला अस्पताल में धक्के खा रही नगर क्षेत्र की रहने वाली अनामिका वर्मा ने बताया कि 14 अक्टूबर को पर्चा बनवाने के बाद जब एक्स-रे रूम पहुंची तो वहां मौजूद स्टाफ ने भीड़ ज़्यादा होने का बहाना बनाकर दो दिन बाद आने को कहा। अनामिका ने बताया कि जब दो दिन बाद एक्स-रे कराने गयी तो फिर भीड का बहाना बनाकर शनिवार को आने का कह दिया गया। आज शनिवार को जब अनामिका तीसरी बार एक्स-रे रूम गयी तो उसे देर हो जाने की बात कहते हुए फिर बैरंग वापस कर दिया गया।
Barabanki: सवालों के घेरे में जिला अस्पताल की नम्बर वन रैंकिंग, एक्स-रे करवाने के लिए हफ़्तो भटक रहे मरीज़, CMO डॉ0 अवधेश यादव और CMS डॉ0 ब्रजेश सिंह के राज में बिना दलालो के नही होता आम मरीज़ो का कोई काम।@BarabankiD @cmobarabanki @brajeshpathakup @jansunwai_up @CMOfficeUP pic.twitter.com/bqxsNNpb5m
— Barabanki Express News (@BarabankiE) October 19, 2024
यहां गौरतलब यह है कि विगत कुछ दिन पहले ही केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न चिकित्सा स्वास्थ्य योजनाओं एवं मरीजों को गुणवत्तापरक सेवायें प्रदान किये जाने को लेकर जिला अस्पताल को नेशलन क्वालिटी सर्टिफिकेशन में प्रदेश में प्रथम स्थान दिया गया है। ऐसे में जब नम्बर वन का तमगा पाने वाले जिला अस्पताल में मरीज़ो को इलाज और जांच के लाले पड़े हैं तो प्रदेश के बाकी अस्पतालो में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का अंदाज़ा सहज ही लगाया जा सकता है।
रिपोर्ट – मिर्ज़ा आसिफ हुसैन
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
247