Barabanki: SDM की वादाख़िलाफ़ी को लेकर सातवे दिन भी जारी रहा ग्रामीणों का धरना, असंवेदनशील अधिकारी नही ले रहे सुध, बढ़ रहा है लोगो का आक्रोश

 

रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के असंद्रा थाना अंतर्गत कल्याणी नदी के बाजपुर घाट पर पीपा पुल बनाने की मांग को लेकर पारा हाजी गांव के ग्रामीणों द्वारा दिया जा रहा धरना सातवें दिन भी जारी रहा। धरने के सातवें दिन आज मंगलवार को भाकियू के कार्यकर्ताओं ने भी धरने पर बैठे ग्रामीणों को अपना समर्थन दे दिया है। लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा इसकी सुध नही ली गयी है जिसके चलते क्षेत्र के लोगो मे आक्रोश बढ़ रहा है।

यह भी पढ़े : अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही खाद की कालाबाज़ारी, 1350 की बोरी के लिए चुकाने पड़ रहे 1700, ज़िला पंचायत सदस्य ने सीएम से की शिकायत

आपको बताते चले कि तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र की बाजपुर ग्राम पंचायत में कल्याणी नदी पर पीपा पुल बनाने की मांग काफी समय से चल रही है। लगातार मांग के बाद भी पुल का निर्माण न होने पर लोकसभा चुनाव के दौरान पाराहाजी के ग्रामीणों ने चुनाव में मतदान का बहिष्कार कर दिया था। जिसके बाद मौके पर पहुंचे रामसनेहीघाट एसडीएम ने उच्च अधिकारियों से बात करके चुनाव के बाद घाट पर पीपा पुल बनाने का लिखित में आश्वासन दिया था। लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी अपना वादा भूल गए।
फ़ोटो : एसडीएम द्वारा दिया गया लिखित आश्वासन
तहसील प्रशासन को उसका वादा याद दिलाने के लिए पाराहाजी गांव के तमाम महिलाओं व पुरुषों ने घाट पर पीपा पुल बनाने को लेकर धरना शुरू किया था जो आज सातवें दिन भी जारी रहा। आज धरना स्थल पर पहुचे भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने भी धरने को अपना सर्मथन दे दिया और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठकर पुल की मांग करने लगे। वही प्रशासनिक अधिकारियों व नेताओ द्वारा सात दिनों से की जा रही अनदेखी के चलते धरने पर बैठे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ने लगा है।
रिपोर्ट – सूरज सिंह सिसौदिया

यह भी पढ़े :  Barabanki: मंत्रोच्चारण और कुरआन की आयतों के बीच 173 जोड़ो ने साथ जीने मरने की खाई कसम

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!