लखनऊ के एक प्रापर्टी डीलर की कार में ही अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। किसान पथ की सर्विस लेन पर खड़ी कार में युवक को खून से लथपथ पड़ा देख किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने 04 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है, और उनसे पूछताछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती देर रात कोतवाली कुर्सी प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह को किसी राहगीर ने सूचना दी की कुर्सी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हबीबपुर गांव के पास किसान पथ की सर्विस लेन पर खड़ी कार में एक युवक खून से लथपथ पड़ा है। सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे इंस्पेक्टर कुर्सी घायल युवक को अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार की तलाशी के दौरान मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान कर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है। मौके पर डाग स्क्वायड व सर्विलांस टीम बुलाकर जांच पड़ताल की जा रही है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर मृतक के साथ प्रॉपर्टी का काम करने वाले चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था मृतक
लखनऊ जनपद के थाना अलीगंज स्थित सेक्टर एन निवासी आलोक पांडेय (38) पुत्र कपिल देव पांडेय प्रापर्टी डीलर का काम करते थे।परिजनों ने बताया कि अतुल गुरुवार की सुबह दस बजे घर से अपनी कार से निकले थे। रात करीब ग्यारह बजे पुलिस द्वारा सूचना मिली कि अतुल गंभीर हालत में किसान पथ पर कुर्सी के हबीबपुर गांव के निकट अपनी ही कार में लहुलुहान हालत में मिले है।
हत्यारों ने कार में ही रेत डाला मृतक का गला
कुर्सी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर खड़ी कार की पिछली सीट खून से लथपथ मिली है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारे मृतक प्रापर्टी डीलर के परिचित थे और उन्होंने उसी की कार में बैठ कर धार दार हथियार से गला रेत कर हत्या की है।