बाराबंकी।
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर शराब की दुकानों पर छापेमारी की जा रही है। यह जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि जनपद में चल रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत मंगलवार को उपजिलाधिकारी फतेहपुर राजेश विश्वकर्मा और क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगत कनौजिया के साथ आबकारी निरीक्षक गजेन्द्र सिंह द्वारा फतेहपुर थाने के अंतर्गत तहसील के विभिन्न देशी मदिरा, विदेशी मदिरा व बीयर की दुकानों पर छापेमारी की गई। सभी दुकानें आबकारी नियमों के अनुरूप संचालित होते पाई गईं। सभी दुकानों को नियमानुसार संचालित किए जाने, दुकानों के आसपास सफ़ाई रखने तथा मदिरा को तय मूल्य के अनुसार बिक्री के निर्देश दिए गए।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : दलित मजदूर को पीट-पीट कर मार डाला, बेगारी से मना करने पर दबंग ग्राम प्रधान ने दी तालिबानी सजा
राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गई सरदार पटेल जयंती
बाराबंकी।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में सरदार पटेल जी की जयंती हर्षोल्लास से मनायी गयी। इस वर्ष दीपावली के त्यौहार के कारण शासन के निर्देश के क्रम में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को 31 अक्टूबर के स्थान पर 29 अक्टूबर को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला सूचना अधिकारी श्रीमती आरती वर्मा सहित कार्यालय के स्टॉफ द्वारा सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और शपथ दिलाई गई।
यह भी पढ़े : Barabanki: हरियाली का दुश्मन बना पुलिस, वन विभाग और वन माफिया का गठजोड़, धड़ल्ले से चल रहा हरे भरे पेड़ो पर आरा
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज देशभर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को हम सभी राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहे है। हमें सरदार पटेल जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके आदर्शों और सिद्धांतों पर चलकर राष्ट्र की एकता और अखंडता में हम सब अपना योगदान निभाए और भारत को विकसित राष्ट्र बनाये। इस अवसर पर लेखाकार सुशील स्वर्णकार, अम्बिका प्रसाद, विजय पाल, श्रीमती उषा यादव, राम समुझ, उमेश चन्द्र यादव और राम सूरत आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
230