Barabanki: संदिग्ध परिस्थितियों मे फंदे पर लटकता मिला 28 वर्षीय युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम

 

निन्दूरा-बाराबंकी।
संदिग्ध परिस्थितियों मे 28 वर्षीय युवक का शव घर के ही कमरे में फंदे पर लटकता मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी होते ही परिजन आनन-फानन में उसको उतार कर निजी चिकित्सक के यहां ले गए। जहां मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस युवक की मौत का कारण जानने में जुट गई है।

Barabanki: 02 डीएम, 06 एसडीएम और 04 बीडीओ बदलने के बाद भी सरकारी चकमार्ग से नही हट सका दबंगों का कब्ज़ा, दो साल में दर्जनों प्रार्थना पत्र दे चुके हैं ग्रामीण

घुंघटेर थाना क्षेत्र के ताहिरपुर टेरी निवासी श्रीराम का 28 वर्षीय पुत्र अजय कुमार सोमवार की सुबह घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकता हुआ मिला। मृतक के पिता श्री राम नहाने के बाद जब कपड़े लेने अंदर आए तो देखा कि अजय पंखे से लटका हुआ था। जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। परिजन उसे आनन-फानन में नीचे उतारकर निजी अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया और आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। थाना प्रभारी बेचू सिंह यादव ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मौत के कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

यह भी पढ़े :  UP NEWS: सिर्फ 20 सेकेंड में “लक्ज़री” कार का शीशा तोड़ नकदी व कागजात से भरा बैग चुरा ले गया नकाबपोश बदमाश….देखे वीडियो

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!