भारत रत्न से सम्मानित सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंन्ती आज जनपद भर में हर्षोल्लास पूर्वक मनायी गयी। सिरौलीगौसपुर तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी मो0 शम्स तबरेज खान की अध्यक्षता एवं तहसीलदार सुश्री वैशाली अहलावत के संयोजन में जहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया वही कोतवाली बदोसराय में थानाध्यक्ष ज्योती वर्मा ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर समस्त पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
सिरौलीगौसपुर सी एच सी में अधीक्षक डाक्टर सन्तोष कुमार सिंह ने तो संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में अधीक्षक डाक्टर नीरज वर्मा आदि ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर जयंन्ती मनायी। तहसील क्षेत्र अंतर्गत समस्त विद्यालयों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वही तहसील रामनगर अंतर्गत विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय पर विभाग मंत्री डॉ राजेंद्र प्रसाद, विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश, जिला मंत्री राहुल कुमार वर्मा, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख एसपी शुक्ला, प्रखंड उपाध्यक्ष रमाकांत वर्मा, अभिनव दीक्षित, राजू, आशू, धर्मेंद्र, ननकऊ व सुनील आदि ने राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।