बाराबंकी।
आई.जी.आर.एस. (Integrated Grievance Redressal System) जनसुनवाई पोर्टल पर आमजन द्वारा अपनी समस्या हेतु ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था शासन द्वारा की गई है, जिसकी प्रत्येक माह समीक्षा की जाती है। शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आधार पर प्रत्येक जनपद का मासिक मूल्यांकन कर प्रत्येक माह रैंकिग का निर्धारण भी शासन स्तर से किया जाता है। इसी क्रम में एसपी दिनेश कुमार के कुशल नेतृत्व में जनवरी 2025 माह की रैंकिंग में ज़िले को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। जनपद के समस्त 23 थानें भी प्रथम स्थान पर रहे हैं।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा आई.जी.आर.एस. जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह के नेतृत्व में आईजीआरएस टीम द्वारा सभी प्रकार के शिकायती प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराकर आख्या अपलोड की गई, जिसके परिणामस्वरूप शासन स्तर से जारी माह जनवरी की रैंकिंग में न सिर्फ जनपद को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ बल्कि जनपद के सभी 23 थाने कोतवाली नगर, देवा, रामनगर, रामसनेहीघाट, सफदरगंज, मोहम्मदपुर खाला, सतरिख, असन्द्रा, टिकैतनगर, फतेहपुर, जहांगीराबाद, मसौली, जैदपुर, बदोसराय, हैदरगढ़, कोठी, महिला थाना, बड्डूपुर, घुंघटेर, कुर्सी, सुबेहा, लोनीकटरा व दरियाबाद भी प्रथम स्थान पर रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
5,732