बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी के तेज तर्रार पुलिस कप्तान दिनेश कुमार सिंह ने जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए शनिवार देर रात तबादला एक्सप्रेस दौड़ाते हुए आधा दर्जन थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इस दौरान अच्छा काम करने वाले थाना प्रभारियों को इनाम के तौर पर जहां महत्वपूर्ण थानों की कमान सौंपी गई है वही कुछ को महत्वपूर्ण थानों से कम महत्वपूर्ण थाने का रास्ता दिखा कर गाज भी गिराई गई है।
शनिवार देर रात जारी हुई ट्रांसफर लिस्ट में नगर क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम रहे अलोकमणि त्रिपाठी को नगर कोतवाली से हटाकर असन्द्रा थाने का रास्ता दिखाया गया है। वही तस्करी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर ज़ैदपुर जैसे महत्वपूर्ण थाने की सफलतापूर्वक कमान संभालने वाले अमित प्रताप सिंह को इनाम के तौर पर नगर कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
वही कोठी थाने की जिम्मेदारी संभाल रहे संतोष कुमार सिंह को ज़ैदपुर थाने की कमान सौंपी गयी है। जबकि असन्द्रा थाना प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह को कोठी थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। अब तक देवा थाने की जिम्मेदारी उठा रहे अनिल कुमार पांडेय को रामनगर थाने की जिम्मेदारी दी गई है और रामनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक रहे अजय कुमार त्रिपाठी को देवा थाने की कमान सौंपी गई है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,273