बाराबंकी-यूपी।
मजदूरी का पैसा मांगने पर दबंगो ने युवक को बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर डाली। इससे भी दिल नही भरा तो युवक को अपमानित करने के लिए मुंह में पेशाब कर दिया। इससे आहत होकर युवक ने फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी। घटना के बाद युवक का फांसी लगाने का वीडियो एवं ऑडियो रिकार्डिंग वायरल हो रही है। पुलिस ने छह लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Barabanki: सपा नेता और गुर्गे ने दिनदहाड़े समाजसेवी को पीटा, जान से मारने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज
बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के गोबरहा गांव निवासी राकेश मिश्रा ने बताया कि उनका 24 वर्षीय पुत्र योगेंद्र मिश्रा गांव के ही राम कुमार के पास मजदूरी करता था। 12 मार्च को योगेंद्र मजदूरी का 3500 रुपये मांगने रामकुमार के घर गया था। लेकिन, आरोप है कि दबंगों ने पैसा देने के बजाय योगेंद्र की पिटाई की दी। किसी तरह वहां से बचकर योगेंद्र घर आया ही था कि रामकुमार, मनीष, सोनू, कल्लू, व कल्लू के पुत्र अमरीष व मोहन पहुंच गए। यहां भी लाठी डंडों से योगेंद्र को जमकर पीटा। बचाने आए पिता राकेश को भी मारा पीटा। योगेंद्र को बंधक बनाकर ले गए। वहां भी बांध कर पीटा और मुंह में पेशाब किया। इसके बाद धमकाकर छोड़ दिया। इसके बाद भी मन नहीं भरा तो शुक्रवार को होली के दिन पीएचसी के पास फिर मारा।
इस अपमान से आहत होकर योगेन्द्र ने अगले दिन घर के पीछे खेत मे लगे पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। दोपहर करीब 2 बजे परिजनों को इसकी सूचना मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को 15 सेकेंड का एक वीडियो और ऑडियो रेकॉर्डिंग भी दिया है। इसमें युवक पेड़ पर कपड़े का फंदा बनाकर बैठा है। वहीं, पांच सेकेंड की ऑडियो रिकार्डिंग में उसने दबंगों को मौत का जिम्मेदार बताया है। परिजनों के मुताबिक होली के दिन योगेंद्र से हुई मारपीट की सूचना पाकर यूपी 112 की पीआरवी मौके पर पहुंची थी। लेकिन पुलिस कर्मियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और थाने जाने की बात कहकर वापस लौट गए थे। इस घटना से गांव में तनाव बना हुआ है। टिकैतनगर कोतवाल रत्नेश पांडेय ने बताया कि छह लोगों पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,067