बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी में आलू भरवाई और उतरवाई के ठेके का बकाया पैसा मांगने पर कोल्ड स्टोरेज मलिक के दबंग पुत्र ने मुंशी व अन्य लोगो के साथ मिलकर दलित युवक की लोहे की रॉड व डंडों से बेरहमी से पिटाई कर डाली। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी। युवक की मौत से आक्रोशित परिजनो ने मुआवजे की मांग व पुलिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी न करने का आरोप लगाते हुए सड़क पर शव रखकर जमकर प्रदर्शन किया।
बाराबंकी के फतेहपुर क़स्बे के मोहल्ला चक काजीपुर निवासी शिवप्रकाश पुत्र मुन्नालाल मजदूरों की ठेकेदारी करता था। दशरथपुर कोल्ड स्टोरेज में उसने आलू भराई व उतराई का ठेका लिया था। पत्नी सोनी का आरोप है कि बीती 1 मार्च की देर शाम शिवप्रकाश मजदूरी का बकाया डेढ़ लाख रुपया लेने दशरथपुर कोल्ड स्टोरेज गया था। जहां पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद कोल्ड स्टोरेज मालिक के पुत्र शिवम वर्मा, मुंशी राम मिलन, विनेश वर्मा व अन्य अज्ञात लोगों ने उसे कमरे में बंदकर लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई कर दी।
पिटाई से बुरी तरह घायल शिवप्रकाश को परिजन स्थानीय अस्पताल ले गए जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। शनिवार को जब शिवप्रकाश का शव गांव पहुंचा तो परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी न करने का आरोप लगाते हुए सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। साथ ही 50 लाख का मुआवजा, एक सरकारी नौकरी व जमीन की मांग करने लगे।
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह व सीओ जगतराम कनौजिया कई थानो की पुलिस फोर्स लेकर मौक़े पर पहुंच गए और प्रदर्शनकारियों को समझाने बुझाने में जुट गए। अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजनों शव हटाकर जाम तो खोल दिया, लेकिन देर शाम तक परिजन मांगे पूरी न होने तक अंतिम संस्कार न करने की जिद पर अड़े हुए थे। वही फतेहपुर कोतवाल धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी द्वारा पूर्व में दर्ज कराए गए मुकदमे में धाराएं बढ़ाते हुए मुंशी राम मिलन को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
933