UP NEWS: अलीगढ़ में होली से पहले बेख़ौफ़ बदमाशों ने खेली ख़ून की होली, 25 साल के नौजवान को गोलियो से भून डाला, हुई मौत

 


अलीगढ़-यूपी।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में होली से पहले बेख़ौफ़ बदमाशों ने ख़ून की होली खेलते हुए शुक्रवार तड़के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। दो बाइक पर सवार होकर आए चार नकाबपोश बदमाशों ने 25 वर्षीय युवक पर 8 से 9 राउंड फायरिंग की। जिसमे 7 गोली लगने से युवक की मौक़े पर ही मौत हो गयी। यह पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें नकाबपोश बदमाश युवक पर गोलियां बरसाते दिख रहे हैं।

Barabanki: सपा नेता और गुर्गे ने दिनदहाड़े समाजसेवी को पीटा, जान से मारने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज

शुक्रवार तड़के अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र का तेलीपाड़ा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। सेहरी से ठीक पहले दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने 25 साल के हारिस उर्फ कट्टा को गोलियों से भून डाला। बदमाशों ने आठ से नौ राउंड गोली चलाई जिसमे पेट और पीठ में सात गोलियां लगने से हारिस की मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना पास के एक CCTV कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में नकाबपोश बदमाश हारिस पर गोलियां चलाते हुए साफ़ दिखाई दे रहे हैं।

Barabanki: छेड़खानी करने वाले मनचले को युवती ने ऑन द स्पॉट सिखाया सबक, कॉलर पकड़कर दे दनादन कर दी थप्पड़ों की बौछार…VIDEO

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस CCTV फुटेज की जांच कर रही है और बदमाशों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है। पुलिस हत्या के कारणों का भी पता लगाने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही हारिस उर्फ कट्टा की निर्मम हत्या से इलाके में दहशत फैल गई है। लोगों में डर का माहौल है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़े : Lucknow: बुर्का पहनकर कर रही थी ‘गंदा’ काम, बस से उतरते ही STF ने कर लिया गिरफ्तार, तलाशी में मिला कुछ ऐसा सामान, देखकर अधिकारी भी रह गए हैरान

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!