बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी में होली के त्योहार की खुशियां मातम में बदल गयी। होली खेलने के बाद नहाने गए दो किशोर नदी की तेज धारा में डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने काफी जद्दोजहद के बाद उन्हें पानी से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौक़े पर पहुंच गए। आवश्यक लिखापढ़ी के बाद दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र के तेजई का पुरवा निवासी 15 वर्षीय रवि वर्मा पुत्र अजय उर्फ हक्कू वर्मा और 16 वर्षीय ऋषभ पुत्र रमेश शुक्रवार को होली खेलने के बाद नहाने के लिए लोढेमऊ घाट गए थे। जहां नहाने के दौरान अचानक नदी की गहराई में चले जाने से दोनों डूबने लगे। किशोरों को डूबता देख वही पास में मौजूद स्थानीय गोताखोर रमेश व अन्य लोगो ने दोनों किशोरों को नदी से बाहर निकाला। दोनों को तुरंत सीएचसी टिकैतनगर ले जाया गया। जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
एक साथ दो दो किशोरों की असामयिक मौत की ख़बर गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। होली के त्योहार की खुशियां मातम में बदल गयी। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सिरौली गौसपुर व क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट समीर सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। कोतवाल टिकैतनगर रत्नेश कुमार पांडे ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: सपा नेता और गुर्गे ने दिनदहाड़े समाजसेवी को पीटा, जान से मारने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,159