बाराबंकी।
तालाब व सरकारी भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर प्लाटिंग का कार्य करने वाले भूमाफियाओं के ख़िलाफ़ तहसील प्रशासन सख़्ती के मूड में आ गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को एसडीएम सदर आर जगत साई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नवाबगंज तहसील क्षेत्र के दारापुर गांव में A.S.R ग्रीन सिटी की अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलवा दिया है। एसडीएम के कड़े तेवरों से तहसील क्षेत्र में सक्रिय अन्य भूमाफियाओं में भी हड़कंप मच गया है।
गौरतलब है कि तहसील नवाबगंज अंतर्गत ग्राम दारापुर के राजस्व अभिलेखों में दर्ज गाटा संख्या 479 रकबा 0.074 हे0 तालाब तथा गाटा संख्या 496 रकबा 0.377 हे0 रास्ता व गाटा संख्या 455 रकबा 0.057हे0 आदि सरकारी भूमियों पर A.S.R ग्रीन सिटी द्वारा अवैध कब्जा कर प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। जिसकी शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी आर जगत साई द्वारा राजस्व टीम का गठन कर मामले की स्थलीय व अभिलेखीय जांच कराई गयी। जजांच में A.S.R ग्रीन सिटी द्वारा सरकारी भूमि व तालाब आदि पर अवैध कब्जा पाए जाने पर शुक्रवार को उपजिलाधिकारी आर जगतसाईं द्वारा अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त कराया गया। इसके अलावा A.S.R ग्रीन सिटी के निदेशक के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराने के निर्देश दिये गए है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
3,621