Search
Close this search box.

Barabanki:  छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध व उससे बचाव के बारे में किया गया जागरूक

 

बाराबंकी।
साइबर जागरूकता के दृष्टिगत साइबर क्राइम थाना पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध व उसके बचाव के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक विजयवीर सिंह सिरोही व उनकी टीम में शामिल उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश यादव व आरक्षी राजन यादव द्वारा नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक निजी स्कूल के छात्रों को साइबर अपराध व धोखाधड़ी से बचने के निम्न उपायों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।
  • 1. साइबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 पर कॉल करें अथवा साइबर अपराध पोर्टल की वेबसाइट  https:// cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करें जिससे धनराशि खाते में होल्ड करायी जा सके।
  • 2. बैंक द्वारा कभी भी के.वाई.सी. अपडेट कराने के लिए किसी से मोबाइल फोन से व्यक्तिगत जानकारी/ओटीपी/सीवीसी/पिन नम्बर नहीं मांगा जाता है। यदि कभी भी ऐसी कोई कॉल आए तो व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने से कोई भी ऐप डाउनलोड न करें।
  • 3. किसी भी वेबसाइट पर व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले अच्छी तरह से जांच कर लें। ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाली  कम्पनियों व सरकारी विभाग के कस्टमर केयर का नम्बर आधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त करें।
  • 4. अज्ञात व्यक्ति/मोबाइल नम्बर द्वारा भेजे गए लिंक को क्लिक न करें।
  • 5. किसी से पैसा प्राप्त करते समय अपनी यूपीआई आईडी/पासवर्ड न डालें, पैसा प्राप्त करते समय इसकी आवश्यकता नहीं होती है।
  • 6. अपने सोशल मीडिया एकाउण्ट व बैंक खातों का पासवर्ड मजबूत बनाएं जिसमें नम्बर, अक्षर व चिन्ह तीनों हो, साथ ही टू-स्टेप वेरीफिकेशन लगाए रखें।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: विवाद के चलते 22 दिनों से ठप पड़ा है इंटरलाकिंग कार्य, एसडीएम द्वारा निस्तारण नहीं होने से ग्रामीण हलकान

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

15883
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!